मैनपुरी: जिले में लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को वोट नहीं देने पर दबंगों ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवक की पत्नी को गोली लग गई. वहीं, दबंग जबरन पीड़ित युवक को कार में बंधक बनाकर ले जा रहे थे. तभी गांव के लोगों ने कार का पीछा किया तो चलती कार से युवक को धक्का देकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवक के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गई. हालांकिआरोपी को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए बिना बुलडोजर चलाएं पुलिस वापल लौट गई.
मामला किशनी थाना क्षेत्र के भिटारा गांव का है. भिटारा गांव निवासी बालकराम पुत्र मुंशीलाल पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 दिसंबर की शाम 6 बजे वह अपने घर के अंदर खड़ा हुआ था. तभी रिंकू यादव पुत्र जनवेद दो अज्ञात लोगों के साथ आया और भाजपा को वोट देने को लेकर गालियां देते हुए तमंचा तान दिया. इसी दौरान उसकी पत्नी रामदेवी बीच बचाव करने के लिए आई. इसी दौरान आरोपी रिंकू ने तमंचे से फायर कर दिया. गोली उसकी पत्नी रामदेवी के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. फायरिंग की आवाज सुन कर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दबंग मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में घायल रामदेवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद घायल रामदेवी खतरे से बाहर है. बतााया जा रहा है कि रिंकू पर कई मुकदमें दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है.
घटना को लेकर ग्रामीणों और पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि दोनों पक्ष आस-पास ही निवास करते हैं, दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया था. जिसमें फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी. वोट डालने को लेकर कोई विवाद नहीं था. इस लड़ाई को कुछ छुटभैया नेताओं द्वारा राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. दोनों पक्षों में लड़ाई जरूर हुआ था लेकिन वोट डालने को लेकर नहीं हुआ था. पड़ोसियों ने बताया कि छत पर बैठकर शराब पीने से मना किया था, इसलिए झगड़ा हुआ था.
वहीं, प्रभारी निरीक्षक थाना किशनी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं. कुछ लोग छत पर शराब पी रहे थे, जिसको लेकर एक पड़ोसी ने दूसरे को रोका था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सोमवार रात गांव में पुलिस गई थी. आरोपी को जल्द हाजिर होने और गिरफ्तारी के लिए चेतावनी दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: घर बुलाकर बेटी के प्रेमी को पिता और भाइयों ने उतारा मौत के घाट, बेटी के सीने में भी मारी गोली