मैनपुरी: कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस समय सारे उद्योग धंधे ठप हैं. यातायात भी बंद है. ऐसे में किसान परेशान हैं. मैनपुरी में जैविक तकनीक से खेती कर सब्जी पैदा कर रहे किसान के जीवन में संकट गहराया है. यहां सब्जियों की सप्लाई बंद होने के कारण वह खेत में ही सड़ रही हैं. जिसके बाद किसान प्रबल प्रताप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर गुहार लगाई है कि साहब समर्थन मूल्य पर ही सब्जियां बिकवा दो.
जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
जिलाधिकारी ने किसान प्रबल को आश्वासन दिया है. इतना ही नहीं किसानों को इस संकट की घड़ी से उबारने के लिए मंडी में व्यापारियों से भी वार्ता की है कि शिमला मिर्च की जिले में अधिक से अधिक खपत करवाएं.
बता दें कि जिले में प्रतिदिन शिमला मिर्च की पैदावार एक टन है और जनपद में खपत सिर्फ 2 कुंटल की है. ऐसे में किसान परेशान हैं कि वह बची हुई शिमला मिर्च का क्या करें.