मैनपुरी: जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कमिश्नर अनिल कुमार ने मलिन बस्ती का दौरा किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि किसानों को खाद और बीज मुहैया कराया जाए. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जाए और सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बंद किया जाए.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: सेंट्रल नोडल अधिकारी ने बताई 'जल शक्ति अभियान' में जिले की स्थिति
अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही निर्देश दिया कि मलिन बस्तियों में कैंप लगाए जाए. शहरी और ग्रामीण लोग अधिक से अधिक शौचालय का उपयोग करें, जिससे लोग काफी हद तक कम बीमार होंगे. कमिश्नर ने कहा कि सीएससी पर डिप्टी सीएमओ जाएं और मरीजों से बात करें, जिससे दवाइयों की समस्या की कमी को दूर किया जा सके. जिले में 10 कोऑपरेटिव सोसायटी है. वरिष्ठ अधिकारी सोसायटी पर पहुंचे, जहां पर खाद बीज नहीं हैं वहां पर इनको उपलब्ध कराएं, जिससे किसानों को खाद और बीज मुहैया कराया जा सके.