मैनपुरी: जिले के किशनी क्षेत्र के कुसमरा चौकी के कमलनेर ग्राम के प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह चौहान के यहां सीबीआई ने छापामारी की. सीबीआई टीम ने यह छापेमारी मैलवेयर स्कैम को लेकर की गई. हालांकि सीबीआई टीम ने परिसर के अंदर आने-जाने पर रोक लगा दी. वहीं सीबीआई पांच घंटे तक डेरा जमाई रही. इसके बाद वह दस्तावेजों को अपने साथ लेकर वापस लौट गई.
मामले में छह निजी कंपनियों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है. यह कंपनियां कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का काम करती हैं. आरोप है इन कंपनियों के कर्मचारियों के द्वारा एंटीवायरस की आड़ में ग्राहकों के पर्सनल डाटा चोरी किए जाते हैं और ठगी का शिकार बनाया जाता है. इसकी शिकायत एक ग्राहक ने की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए इन कंपनियों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.
जनपद के कमलनेर गांव में सीबीआई की 11 सदस्यीय टीम तीन गाड़ियों से अचानक कमलनेर प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह चौहान के घर पहुंची. इस दौरान सीबीआई की टीम ने योगेंद्र प्रताप से पूछताछ की. हालांकि सीबीआई की टीम ने किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया.