ETV Bharat / state

सैफई मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या - Saifai Medical College

सैफई मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्रवास ने सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सैफई मेडिकल कॉलेज
सैफई मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 11:44 AM IST

मैनपुरी: सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को देर शाम पैरामेडिकल के एक और छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है. चार माह पहले भी एमबीबीएस के छात्र आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सैफई आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय में पैरामेडिकल के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्र किया है. पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र करुणानिधि रायबरेली जनपद के जगतपुर पोस्ट खुदई का निवासी था और 2021 बैच में दाखिला लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहकर पैरमेडिकल की पढ़ाई कर रहा था.

मृतक छात्र करुणानिधि के भाई नितिन शर्मा ने बताया कि उसके द्वारा अपने भाई को बार बार फोन लगाने के बाद भी जब फोन रिसीव नहीं हुआ. तो उसने भाई के दोस्त भानु से फोन कर बात करवाने के लिए कहा. जब भानु ने करुणानिधि के कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा न खुलने पर उसने अपने अन्य साथियों को सूचना दी. कमरे के अंदर झांककर देखा तो छात्र करुणानिधि ने आत्महत्या कर ली थी. इसकी सूचना तुरंत विश्विद्यालय के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस ने कमरे को तोड़कर छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: Mlc Election: कानपुर में भाजपा के बाद अब सपा प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, कराया नामांकन

मैनपुरी: सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को देर शाम पैरामेडिकल के एक और छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है. चार माह पहले भी एमबीबीएस के छात्र आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सैफई आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय में पैरामेडिकल के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्र किया है. पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र करुणानिधि रायबरेली जनपद के जगतपुर पोस्ट खुदई का निवासी था और 2021 बैच में दाखिला लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहकर पैरमेडिकल की पढ़ाई कर रहा था.

मृतक छात्र करुणानिधि के भाई नितिन शर्मा ने बताया कि उसके द्वारा अपने भाई को बार बार फोन लगाने के बाद भी जब फोन रिसीव नहीं हुआ. तो उसने भाई के दोस्त भानु से फोन कर बात करवाने के लिए कहा. जब भानु ने करुणानिधि के कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा न खुलने पर उसने अपने अन्य साथियों को सूचना दी. कमरे के अंदर झांककर देखा तो छात्र करुणानिधि ने आत्महत्या कर ली थी. इसकी सूचना तुरंत विश्विद्यालय के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस ने कमरे को तोड़कर छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: Mlc Election: कानपुर में भाजपा के बाद अब सपा प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, कराया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.