ETV Bharat / state

मैनपुरी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - 25 thousand prize crook arrested

मैनपुरी में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
इनामी घायल
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 4:33 PM IST

मैनपुरी: जनपद में पुलिस बदमाशों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में 24 घंटे के भीतर टीम ने दूसरी मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश मुनेश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते हुए एसपी कमलेश दीक्षित

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामला कुरावली थाना क्षेत्र का हैं, जहां देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन रुकने के बजाय बदमाशों ने अपनी बाइक की गति और तेज कर ली. पुलिस ने जब बदमाश का पीछा किया गया तो ओछा मार्ग ऊसर मोड़ पर पुलिस पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- शराब पीने के दौरान विवाद के बाद साथी ने ही की थी सिपाही की हत्या

वहीं, पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से मुनेश 25 हजार का इनामी बदमाश है. जबकि दोनों पर ही करीब एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुद्दकमे दर्ज हैं. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मैनपुरी: जनपद में पुलिस बदमाशों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में 24 घंटे के भीतर टीम ने दूसरी मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश मुनेश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते हुए एसपी कमलेश दीक्षित

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामला कुरावली थाना क्षेत्र का हैं, जहां देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन रुकने के बजाय बदमाशों ने अपनी बाइक की गति और तेज कर ली. पुलिस ने जब बदमाश का पीछा किया गया तो ओछा मार्ग ऊसर मोड़ पर पुलिस पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- शराब पीने के दौरान विवाद के बाद साथी ने ही की थी सिपाही की हत्या

वहीं, पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से मुनेश 25 हजार का इनामी बदमाश है. जबकि दोनों पर ही करीब एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुद्दकमे दर्ज हैं. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.