मैनपुरी: शुक्रवार को भोगांव कस्बा के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के 48 छात्र हॉस्टल से निकलकर भोजन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे.
बच्चों की समस्या को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल बुलवाया और उन्होंने एक जांच कमेटी का गठन किया. इसमें मुख्य विकास अधिकारी सहित उप जिला अधिकारी मौके पर जाकर जांच करेंगे और छात्रों की समस्या का निदान करेंगे.
जानें पूरा मामला
- मामला भोगांव कस्बा का है जहां पर राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज जिसमें 275 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं.
- शुक्रवार को कक्षा 12 के छात्रों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर कई बार शिकायत की इसके बावजूद कोई भी उसका समाधान नहीं हुआ.
- समस्या का समाधान न होने पर 48 छात्र हॉस्टल से निकलकर जिला अधिकारी आवास पर पहुंचे और भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की.
- जिलाधिकारी आवास पर अधिकारी पहुंचे और बच्चों की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया.
आज दूध की जो गाड़ी देने के लिए आती है वह लेट हो गई थी. इस कारण यह समस्या आई है और जल्द ही इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा.
इंदिरा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी