महोबाः अपराधी भी इतने शातिर हो गए कि हत्या को एक्सीडेंटल बना देते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले से प्रकाश में आया है. यहां एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के टोला सोयम गांव का है. यहां देर शाम योगेंद्र सिंह अपनी भैंस को लेकर जा रहा था. आरोप है कि तभी सामने से ट्रैक्टर लेकर आ रहे देवेंद्र यादव ने कुचल दिया. इससे योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने जान बूझकर हत्या की है.
इसे भी पढ़ें-महोबा में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चियों को रौंदा, मौत
फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि योगेंद्र सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.