महोबा: जिले में शुक्रवार को एक फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के बीजानगर तिगैला का है, जहां पसवारा गांव निवासी इंद्रभान(18) किसी काम से बाइक से महोबा की ओर जा रहा था कि तभी बीजानगर तिगैला के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद राहगीरों ने लहूलुहान अवस्था में एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की हालत में सुधार न देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. युवक के मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पसवारा चौकी इंचार्ज अमित द्विवेदी ने घटना को लेकर बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.