महोबा: जिले के श्रीनगर कोतवाली अंतर्गत एक युवक का तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में लगी है.
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के सिजरिया गांव का है. कंधी लाल का 25 वर्षीय बेटा चंद्रभान गुड़गांव में रहकर मजदूरी करता था. परिजनों ने बताया कि चंद्रभान कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में अपने घर आया हुआ था, लेकिन यहां कोई रोजगार न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था. मानसिक रूप से परेशान रहने के कारण सोमवार को अपने ही घर में अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के भाई ने बताया कि हम लोग गुड़गांव में रहकर मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन की वजह से हम लोग घर आ गए और दो माह बीत जाने के बाद कोई काम न मिलने से मृतक (चंद्रभान) परेशान रहता था और आज घर में तमंचे से गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
25 वर्षीय चंद्रभान को उसके पिता ने अस्पताल लाया था. युवक को जब अस्पताल लाया गया, तो वह मृत अवस्था में था.
डॉ. रोहित सोनकर, चिकित्सक, जिला अस्पताल