महोबा : भारतीय रोटी बैंक की तरफ से गरीबों के लिए शीतकालीन उत्सव मनाया गया. इसके चलते रोटी बैंक के संस्थापक हाजी मुट्टन और न्यायाधीश अंशुमान धुन्ना ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.
रोटी बैंक के संस्थापक हाजी मुट्टन और न्यायाधीश अंशुमान धुन्ना ने जीजीआईसी इंटर कॉलेज में आयोजित शीतकालीन कैंप में कंबलों का वितरण किया. रोटी बैंक के संस्थापक हाजी मुट्टन ने बताया कि रोटी बैंक गरीबों के हित में काम करता है. शीतकालीन उत्सव में सभी लोगों को कंबल वितरित किए गए.
संस्थापक हाजी मुट्टन ने कहा कि बैंक लगातार आगे बढ़ रहा है. विदेशों में भी महोबा का रोटी बैंक काम कर रहा है. रोटी बैंक का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब भूखा न सोये. ठंड से किसी की मौत न हो. इसी उद्देश्य के चलते इस उत्सव के जरिए चिह्नित जरूरतमंदों को कंबल दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप