महोबाः जिले के डार्क जोन घोषित कबरई और जैतपुर दोनों ब्लॉकों में अब बिना चलाए ही हैंडपंपों से पानी निकल रहा है. कई वर्षों से जो इंडिया मार्का के नल जद्दोजहद के बाद भी पानी नहीं देते थे, अब बिना चलाए ही पानी दे रहे हैं.
जिले के कबरई और जैतपुर दोनों ब्लॉक कई वर्षों से डार्क जोन घोषित किए गए थे. यहां के हैंडपंप पूरी तरह सूख चुके थे. कुछ हैंडपंपों से पानी निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी. तब जाकर पानी मिलता था, लेकिन इस बार बारिश से इतना वाटर लेवल बढ़ गया कि हैंडपंपों से अपने आप ही पानी निकल रहा है. जिसे देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हो रहे हैं. जैतपुर विकासखंड के खिरिया कला गांव में कुल 58 हैंडपंप लगे हुए हैं, जिसमें आज सभी पानी दे रहे हैं. इनमें से 12 ऐसे हैंडपंप है जो बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं.
पढ़ेंः-महोबा: 'स्वच्छता मिशन' को सफल बनाने के लिए जिओ टीम ने चलाया अभियान
गांव की बालिका प्रीति ने बताया कि पहले तो पानी मिलता ही नहीं था, लेकिन जब से नवरात्र शुरू हुआ है तब से हैंडपंप बहुत तेजी से बिना चलाएं पानी दे रहे हैं. श्यामलाल बताते हैं कि पहले तो यह डार्क जोन घोषित था. पीने को पानी नहीं मिल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इतनी अधिक बारिश हुई कि अब एक दर्जन हैंडपंप बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं.
हम लोगों को फरवरी माह से पानी के लिए बहुत ही जद्दोजहद करनी पड़ती है. संज्ञान में आया है कि वाटर लेवल इतना बढ़ गया कि हैण्डपम्प बिना चलाये ही पानी देने लगे हैं. मौके पर जाकर बर्बाद हो रहे पानी को जलशक्ति अभियान के तहत संरक्षण करने का प्रयास किया जाएगा.
-प्रशांत कुमार, बीडीओ, जैतपुर ब्लॉक