ETV Bharat / state

एक अजूबा ये भी, गांव के 12 हैंडपंप से अपने आप निकल रहा पानी - Water coming automatic from hand pump

प्यासे बुंदेलखंड को इस बार कुदरत ने इतना पानी दिया कि अब बिन चलाये ही हैंडपंपों से पानी निकलने लगा है. ऐसा ही एक नजारा महोबा जिले में देखने को मिला जहां डार्क जोन घोषित इलाके में हैंडपंपों से अपने आप ही पानी निकल रहा है. जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं.

महोबा में बिन चलाये ही हैंडपंपों से निकल रहा पानी.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 4:45 PM IST

महोबाः जिले के डार्क जोन घोषित कबरई और जैतपुर दोनों ब्लॉकों में अब बिना चलाए ही हैंडपंपों से पानी निकल रहा है. कई वर्षों से जो इंडिया मार्का के नल जद्दोजहद के बाद भी पानी नहीं देते थे, अब बिना चलाए ही पानी दे रहे हैं.

महोबा में बिन चलाये ही हैंडपंपों से निकल रहा पानी.

जिले के कबरई और जैतपुर दोनों ब्लॉक कई वर्षों से डार्क जोन घोषित किए गए थे. यहां के हैंडपंप पूरी तरह सूख चुके थे. कुछ हैंडपंपों से पानी निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी. तब जाकर पानी मिलता था, लेकिन इस बार बारिश से इतना वाटर लेवल बढ़ गया कि हैंडपंपों से अपने आप ही पानी निकल रहा है. जिसे देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हो रहे हैं. जैतपुर विकासखंड के खिरिया कला गांव में कुल 58 हैंडपंप लगे हुए हैं, जिसमें आज सभी पानी दे रहे हैं. इनमें से 12 ऐसे हैंडपंप है जो बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं.

पढ़ेंः-महोबा: 'स्वच्छता मिशन' को सफल बनाने के लिए जिओ टीम ने चलाया अभियान

गांव की बालिका प्रीति ने बताया कि पहले तो पानी मिलता ही नहीं था, लेकिन जब से नवरात्र शुरू हुआ है तब से हैंडपंप बहुत तेजी से बिना चलाएं पानी दे रहे हैं. श्यामलाल बताते हैं कि पहले तो यह डार्क जोन घोषित था. पीने को पानी नहीं मिल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इतनी अधिक बारिश हुई कि अब एक दर्जन हैंडपंप बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं.

हम लोगों को फरवरी माह से पानी के लिए बहुत ही जद्दोजहद करनी पड़ती है. संज्ञान में आया है कि वाटर लेवल इतना बढ़ गया कि हैण्डपम्प बिना चलाये ही पानी देने लगे हैं. मौके पर जाकर बर्बाद हो रहे पानी को जलशक्ति अभियान के तहत संरक्षण करने का प्रयास किया जाएगा.
-प्रशांत कुमार, बीडीओ, जैतपुर ब्लॉक

महोबाः जिले के डार्क जोन घोषित कबरई और जैतपुर दोनों ब्लॉकों में अब बिना चलाए ही हैंडपंपों से पानी निकल रहा है. कई वर्षों से जो इंडिया मार्का के नल जद्दोजहद के बाद भी पानी नहीं देते थे, अब बिना चलाए ही पानी दे रहे हैं.

महोबा में बिन चलाये ही हैंडपंपों से निकल रहा पानी.

जिले के कबरई और जैतपुर दोनों ब्लॉक कई वर्षों से डार्क जोन घोषित किए गए थे. यहां के हैंडपंप पूरी तरह सूख चुके थे. कुछ हैंडपंपों से पानी निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी. तब जाकर पानी मिलता था, लेकिन इस बार बारिश से इतना वाटर लेवल बढ़ गया कि हैंडपंपों से अपने आप ही पानी निकल रहा है. जिसे देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हो रहे हैं. जैतपुर विकासखंड के खिरिया कला गांव में कुल 58 हैंडपंप लगे हुए हैं, जिसमें आज सभी पानी दे रहे हैं. इनमें से 12 ऐसे हैंडपंप है जो बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं.

पढ़ेंः-महोबा: 'स्वच्छता मिशन' को सफल बनाने के लिए जिओ टीम ने चलाया अभियान

गांव की बालिका प्रीति ने बताया कि पहले तो पानी मिलता ही नहीं था, लेकिन जब से नवरात्र शुरू हुआ है तब से हैंडपंप बहुत तेजी से बिना चलाएं पानी दे रहे हैं. श्यामलाल बताते हैं कि पहले तो यह डार्क जोन घोषित था. पीने को पानी नहीं मिल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इतनी अधिक बारिश हुई कि अब एक दर्जन हैंडपंप बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं.

हम लोगों को फरवरी माह से पानी के लिए बहुत ही जद्दोजहद करनी पड़ती है. संज्ञान में आया है कि वाटर लेवल इतना बढ़ गया कि हैण्डपम्प बिना चलाये ही पानी देने लगे हैं. मौके पर जाकर बर्बाद हो रहे पानी को जलशक्ति अभियान के तहत संरक्षण करने का प्रयास किया जाएगा.
-प्रशांत कुमार, बीडीओ, जैतपुर ब्लॉक

Intro:एंकर- प्यासे बुंदेलखंड को इस बार कुदरत ने इतना पानी दिया कि अब बिन चलाये ही हैंडपंपों से पानी निकलने लगा है। ऐसा ही एक नजारा महोबा जिले में देखने को मिला जहां डार्क जोन घोषित इलाके में हैंडपंपों से अपने आप ही पानी निकल रहा है। जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं।


Body:महोबा जिले के कबरई और जैतपुर दोनों ब्लॉक कई वर्षों से डार्क जोन घोषित किए गए थे। यहां के हैंडपंप पूरी तरह सूख चुके थे। कुछ हैंडपंपों से पानी निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। तब जाकर पानी मिलता था लेकिन इस बार बारिश से इतना वाटर लेबिल बढ़ गया कि हैंडपंपों से अपने आप ही पानी निकल रहा है। जिसे देखकर ग्रामीण आश्चर्य चकित हो रहे हैं। जैतपुर विकासखंड के खिरिया कला गांव में कुल 58 हैंडपंप लगे हुए हैं। जिसमे आज सभी पानी दे रहे है। जिसमें से 1 दर्जन से अधिक ऐसे हैंडपंप है जो बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं।

गांव की लड़कियां कहती है। कि पहले तो पानी मिलता ही नहीं था। जब से नवरात्र शुरू हुई है तब से हैंडपंप पानी देने लगे हैं। बहुत तेजी से बिना चलाएं पानी दे रहे हैं।
बाइट- प्रीति (ग्रामीण)

श्यामलाल बताते हैं कि पहले तो यह डार्क जोन घोषित था। पीने को पानी नहीं मिल रहा था। पिछले कुछ दिनों में इतनी अधिक बारिश हुई। कि अब एक दर्जन हैंडपंप बिना चलाये ही पानी दे रहे हैं।
बाइट- श्यामलाल (ग्रामीण)

ग्रामीण रामगोपाल ने बताया कि पानी की बहुत ज्यादा समस्या आ रही थी। पीने को पानी नही मिल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में इतनी बारिस हुई कि अब हेण्डपम्प अपने आप पानी देने लगे है।यह ज्यादा बारिस होने का नतीजा है।
बाइट- रामगोपाल (ग्रामीण)


Conclusion:जैतपुर विकास खंड के बी डी ओ प्रशांत कुमार कहते है कि हम लोगों को फरवरी माह से पानी के लिए बहुत ही जदोजहद करनी पड़ती है । जब तक बारिस नही होती अभी संज्ञान में आया है कि वाटर लेबिल इतना बढ़ गया कि हेण्डपम्प बिना चलाये ही पानी देने लगे है मौके में जाकर बर्वाद हो रहे पानी को जलशक्ति अभियान के तहत संरक्षण करने का प्रयास किया जाएगा।

बाइट- प्रशांत कुमार (बी डी ओ जैतपुर ब्लाक)

पीटीसी

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.