ETV Bharat / state

महोबाः दिल्ली अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन, शंकर होटल को किया सीज - चेकिंग

कुछ दिन पूर्व दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अब महोबा जिला प्रशासन की नींद टूटी है. शनिवार को जिला प्रशासन ने कुम्भकर्णी नींद से जागकर होटलों पर छापेमारी कर मुख्यालय के कई लॉज चेक किए.

etv bharat
शंकर होटल को सीज करते अधिकारी
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 4:24 PM IST

महोबाः दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन भी जाग गया है. जिले में हुई चेकिंग के दौरान होटलों में अग्निशामक यंत्रों का अभाव पाया गया. शंकर होटल में अग्निशामक यन्त्र सही न होने के कारण उसे सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल मालिकों में हड़कंप मचा है.

दिल्ली अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन, शंकर होटल को किया सीज.
महोबा जिले में होटल और विवाह घर बिना अग्निशमन विभाग के परमिशन के धड़ल्ले से संचालित हैं. कुछ होटल मालिक एक बार NOC लेने के बाद दोबारा रिन्यूवल कराने की जरूरत नहीं समझते, जिस पर उपजिलाधिकारी और पुलिस ने होटलों पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. इस छापामारी के दौरान शंकर होटल में अग्निशमन यन्त्र ठीक न होने पर होटल को सीज कर दिया गया.

इसे भी पढे़ंः-महोबा: किसानों के चबूतरों पर व्यापारियों का कब्जा, बारिश के बाद खुले में रखी फसल बर्बाद

दिल्ली में हुए अग्निकांड में कई लोग मारे गए थे. उसी घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं. जिस भी होटल, लॉज और शोरूम में अग्निशामक यंत्र ठीक नहीं पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आज शंकर होटल में अग्निशामक यन्त्र सही न होने पर सीज किया गया है. ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
-देवेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी

महोबाः दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन भी जाग गया है. जिले में हुई चेकिंग के दौरान होटलों में अग्निशामक यंत्रों का अभाव पाया गया. शंकर होटल में अग्निशामक यन्त्र सही न होने के कारण उसे सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल मालिकों में हड़कंप मचा है.

दिल्ली अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन, शंकर होटल को किया सीज.
महोबा जिले में होटल और विवाह घर बिना अग्निशमन विभाग के परमिशन के धड़ल्ले से संचालित हैं. कुछ होटल मालिक एक बार NOC लेने के बाद दोबारा रिन्यूवल कराने की जरूरत नहीं समझते, जिस पर उपजिलाधिकारी और पुलिस ने होटलों पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. इस छापामारी के दौरान शंकर होटल में अग्निशमन यन्त्र ठीक न होने पर होटल को सीज कर दिया गया.

इसे भी पढे़ंः-महोबा: किसानों के चबूतरों पर व्यापारियों का कब्जा, बारिश के बाद खुले में रखी फसल बर्बाद

दिल्ली में हुए अग्निकांड में कई लोग मारे गए थे. उसी घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं. जिस भी होटल, लॉज और शोरूम में अग्निशामक यंत्र ठीक नहीं पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आज शंकर होटल में अग्निशामक यन्त्र सही न होने पर सीज किया गया है. ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
-देवेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी

Intro:एंकर- अभी कुछ दिन पूर्व दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड के बाद महोबा जिला के होटल और पैलेस बिना फायर विभाग की NOC के चल रहे थे। जिस पर आज जिला प्रशासन ने कुम्भकर्णीय नींद से जागकर होटलों पर छापेमारी कर मुख्यालय के कई लॉज चेक किये गए । अग्निशमन यंत्रों के ठीक नहीं मिलने पर एक होटल को सीज़ कर दिया । फिलहाल इस कार्यवाही से होटल मालिको में हड़कम्प मच गया है ।

Body:वी/ओ- आपको बता दें की महोबा जिले में चल रहे होटल और विवाह घर बिना अग्निशमन विभाग की परमिशन के धड़ल्ले से संचालित हैं कुछ होटल मालिकों ने एक बार परमिशन भी ले ली लेकिन दोवारा रिन्यूवल कराने की जेहमत नही समझी । जिस पर उपजिलाधिकारी और पुलिस ने होटलों पर छापा मारा तो हड़कम्प मच गया । इस छापामारी के दौरान शंकर होटल में अग्निशमन यन्त्र ठीक न होने पर सीज़ कर दिया गया आज मुख्यालय के दो होटलों पर छापा मारी की गई । उपजिलाधिकारी कहते है कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

Conclusion:बाइट- देवेंद्र सिंह (उपजिलाधिकारी सदर) वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि दिल्ली में हुए अग्निकांड में कई लोग मारे गए थे। उसी घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिए जिस होटल, लॉज और शोरूमो को चेक किया जाए ।जिस पर आज शंकर होटल में अग्निशमन यन्त्र सही न होने पर सीज किया गया है ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
बाइट- देवेंद्र सिंह (उपजिलाधिकारी सदर)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.