महोबा: जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के नाम पर 20 ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें पूरा मामला
मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के अतरार माफ गांव का है. गांव में रहने वाले ग्रामीण राजकुमार कुशवाहा सहित करीब 20 ग्रामीणों से प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना दिलाने के नाम पर अरविंद खरे नामक ठग ने 2 लाख रुपये की ठगी कर ली. काफी दिनों तक लोन नहीं मिलने के चलते ग्रामीणों ने मोबाइल पर सम्पर्क किया तो मोबाइल बंद मिला. जिसके आधार पर ठगी के शिकार सभी ग्रामीणों ने श्रीनगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.
लगभग 12 ग्रामीणों का आरोप है कि मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर किसी से 10 हजार तो किसी से 20 हजार रुपये लिए गए और एक कागज उन्हें दिया गया. एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लोन नहीं मिेला तो जानकारी की गई. तब पता चला कि धोखाधड़ी करके युवक ने उनके पैसे ले लिए. ठगी के शिकार ग्रामीण राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरविंद खरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
श्रीनगर थाना क्षेत्र के अतरार माफ गांव के ग्रामीणों से एक व्यक्ति द्वारा मुद्रा लोन के तहत लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
- मणिलाल पाटीदार, एसपी