महोबा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने आत्महत्या करने बाले किसानों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक मदद के रूप में कुछ धनराशि भी दी. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बुन्देलखंड की खनिज संपदा को बाहर से आकर लोग लूट रहे हैं जबकि यहां का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यहां की स्थिति बहुत ही भयावह है. यहां किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है. सरकार की कोई नीति नहीं है और न ही किसानों के प्रति कोई नियत है. बुन्देलखंड की खनिज संपदा को बाहर से आकर लोग लूट रहे हैं और यहां के लोग आत्महत्या करने को विवश हैं. यहां बिजली-पानी का संकट है. आखिर कब जागेगी सरकार. अब कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: महोबा: एसपी पर हर महीने 6 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, माफिया का वीडियो वायरल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग बुन्देलखंड के किसानों को मरता नहीं देख सकते. सरकार को जबाब देना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि महोबा में एक व्यापारी को प्रताड़ित किया गया. यह बहुत ही दुखद घटना है. पीड़ित के घर जाकर मुलाकात करेंगे और उनकी आवाज को बुलन्द करेंगे.