ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू पहुंचे महोबा, मृतक किसानों के परिजनों से की मुलाकात - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

lallu meets farmer in mahoba
अजय कुमार लल्लू पहुंचे महोबा.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 4:55 PM IST

महोबा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने आत्महत्या करने बाले किसानों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक मदद के रूप में कुछ धनराशि भी दी. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बुन्देलखंड की खनिज संपदा को बाहर से आकर लोग लूट रहे हैं जबकि यहां का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.

किसानों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सबसे पहले चुरवुरा गांव में पहुंचकर मृतक किसान भगवान दास और नरपत के परिजनों से मुलाकात की और आत्महत्या के कारणों की जानकारी लेकर उन्हें आर्थिक मदद के रूप में 21 हजार रुपये की धनराशि भी दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुन्देलखण्ड किसानों की कब्रगाह बनता जा रहा है और सरकार मौन होकर बैठी है. पिछले तीन दिनों से हम बुन्देलखंड के ललितपुर, झांसी और आज महोबा का दौरा कर रहे हैं, जिसमें मृतक किसान भगवानदास और नरपत के परिजनों से मुलाकात की.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यहां की स्थिति बहुत ही भयावह है. यहां किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है. सरकार की कोई नीति नहीं है और न ही किसानों के प्रति कोई नियत है. बुन्देलखंड की खनिज संपदा को बाहर से आकर लोग लूट रहे हैं और यहां के लोग आत्महत्या करने को विवश हैं. यहां बिजली-पानी का संकट है. आखिर कब जागेगी सरकार. अब कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: महोबा: एसपी पर हर महीने 6 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, माफिया का वीडियो वायरल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग बुन्देलखंड के किसानों को मरता नहीं देख सकते. सरकार को जबाब देना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि महोबा में एक व्यापारी को प्रताड़ित किया गया. यह बहुत ही दुखद घटना है. पीड़ित के घर जाकर मुलाकात करेंगे और उनकी आवाज को बुलन्द करेंगे.

महोबा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने आत्महत्या करने बाले किसानों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक मदद के रूप में कुछ धनराशि भी दी. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बुन्देलखंड की खनिज संपदा को बाहर से आकर लोग लूट रहे हैं जबकि यहां का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.

किसानों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सबसे पहले चुरवुरा गांव में पहुंचकर मृतक किसान भगवान दास और नरपत के परिजनों से मुलाकात की और आत्महत्या के कारणों की जानकारी लेकर उन्हें आर्थिक मदद के रूप में 21 हजार रुपये की धनराशि भी दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुन्देलखण्ड किसानों की कब्रगाह बनता जा रहा है और सरकार मौन होकर बैठी है. पिछले तीन दिनों से हम बुन्देलखंड के ललितपुर, झांसी और आज महोबा का दौरा कर रहे हैं, जिसमें मृतक किसान भगवानदास और नरपत के परिजनों से मुलाकात की.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यहां की स्थिति बहुत ही भयावह है. यहां किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है. सरकार की कोई नीति नहीं है और न ही किसानों के प्रति कोई नियत है. बुन्देलखंड की खनिज संपदा को बाहर से आकर लोग लूट रहे हैं और यहां के लोग आत्महत्या करने को विवश हैं. यहां बिजली-पानी का संकट है. आखिर कब जागेगी सरकार. अब कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: महोबा: एसपी पर हर महीने 6 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, माफिया का वीडियो वायरल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग बुन्देलखंड के किसानों को मरता नहीं देख सकते. सरकार को जबाब देना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि महोबा में एक व्यापारी को प्रताड़ित किया गया. यह बहुत ही दुखद घटना है. पीड़ित के घर जाकर मुलाकात करेंगे और उनकी आवाज को बुलन्द करेंगे.

Last Updated : Sep 11, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.