ETV Bharat / state

UP Board 12th Result 2023: पिछड़े बुंदेलखंड से निकला टॉपर, महोबा के शुभ चापरा ने पाया पहला स्थान - शुभ चापरा

UP Board की 12वीं की परीक्षा में इस बार टॉपर बुंदेलखंड से आया है. बुंदेलखंड के महोबा जिले के रहने वाले शुभ चापरा ने 500 में से 489 अंक लाकर टॉपर सूची में पहला स्थान पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:31 PM IST

महोबा: यूपी बोर्ड की 12वीं में इस बार टॉपर बुंदेलखंड से आया है. महोबा के शुभ चापरा ने 97.80 अंकों के साथ यूपी टॉप किया है. महोबा जनपद के चरखारी निवासी छात्र शुभ चापरा को 500 में से 489 अंक मिले हैं. वो यहां के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र थे. उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर आकर शुभ ने महोबा जनपद का मान बढ़ाया है.

शुभ के टॉप करने पर परिवार और पड़ोसियों ने उसका मुंह मीठा कराकर बधाई दी और भेविष्य के लिए शुभकामना दी. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका संयुक्त रूप से रहीं. इन दोनों को ही 97.20 फीसद अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर फतेहपुर के प्रियांश उपाध्याय, फतेहपुर की खुशी और सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया संयुक्त रूप से रहीं. इन्होंने 97.00 अंक प्राप्त करके टॉप सूची में स्थान बनाया है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में तीसरे स्थान पर आने वाले प्रियांशु उपाध्याय फतेहपुर के रहने वाले हैं. प्रियांशु फतेहपुर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम के छात्र थे. उनके ही कॉलेज दो और छात्रों ने यूपी बोर्ड की टॉपर सूची में जगह बनाई है. टॉपर सूची में चौथे स्थान पर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के विक्रम सिंह और निखिल तिवारी ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है.

महोबा: यूपी बोर्ड की 12वीं में इस बार टॉपर बुंदेलखंड से आया है. महोबा के शुभ चापरा ने 97.80 अंकों के साथ यूपी टॉप किया है. महोबा जनपद के चरखारी निवासी छात्र शुभ चापरा को 500 में से 489 अंक मिले हैं. वो यहां के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र थे. उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर आकर शुभ ने महोबा जनपद का मान बढ़ाया है.

शुभ के टॉप करने पर परिवार और पड़ोसियों ने उसका मुंह मीठा कराकर बधाई दी और भेविष्य के लिए शुभकामना दी. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका संयुक्त रूप से रहीं. इन दोनों को ही 97.20 फीसद अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर फतेहपुर के प्रियांश उपाध्याय, फतेहपुर की खुशी और सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया संयुक्त रूप से रहीं. इन्होंने 97.00 अंक प्राप्त करके टॉप सूची में स्थान बनाया है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में तीसरे स्थान पर आने वाले प्रियांशु उपाध्याय फतेहपुर के रहने वाले हैं. प्रियांशु फतेहपुर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम के छात्र थे. उनके ही कॉलेज दो और छात्रों ने यूपी बोर्ड की टॉपर सूची में जगह बनाई है. टॉपर सूची में चौथे स्थान पर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के विक्रम सिंह और निखिल तिवारी ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है.

ये भी पढ़ेंः UP Board Result 2023 : परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में प्रियांशी सोनी तो 12वीं में शुभ बने टॉपर

ये भी पढ़ेंः UP Board Result: यूपी बोर्ड ने रचा इतिहास, सौ साल में पहली बार 25 अप्रैल को जारी किया रिजल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.