महोबा: यूपी बोर्ड की 12वीं में इस बार टॉपर बुंदेलखंड से आया है. महोबा के शुभ चापरा ने 97.80 अंकों के साथ यूपी टॉप किया है. महोबा जनपद के चरखारी निवासी छात्र शुभ चापरा को 500 में से 489 अंक मिले हैं. वो यहां के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र थे. उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर आकर शुभ ने महोबा जनपद का मान बढ़ाया है.
शुभ के टॉप करने पर परिवार और पड़ोसियों ने उसका मुंह मीठा कराकर बधाई दी और भेविष्य के लिए शुभकामना दी. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका संयुक्त रूप से रहीं. इन दोनों को ही 97.20 फीसद अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर फतेहपुर के प्रियांश उपाध्याय, फतेहपुर की खुशी और सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया संयुक्त रूप से रहीं. इन्होंने 97.00 अंक प्राप्त करके टॉप सूची में स्थान बनाया है.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में तीसरे स्थान पर आने वाले प्रियांशु उपाध्याय फतेहपुर के रहने वाले हैं. प्रियांशु फतेहपुर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम के छात्र थे. उनके ही कॉलेज दो और छात्रों ने यूपी बोर्ड की टॉपर सूची में जगह बनाई है. टॉपर सूची में चौथे स्थान पर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के विक्रम सिंह और निखिल तिवारी ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है.