ETV Bharat / state

शादी से लौट रहे दो युवकों की हादसे में मौत - महोबा में हादसा

महोबा जिले में आज एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी. यह हादसा झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ.

महोबा में हादसा.
महोबा में हादसा.
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 3:29 PM IST

महोबा: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक फिर रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली. भांजी की शादी में शिरकत कर लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसा महोबकंठ थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के बगमऊ गांव का रहने वाला जितेन्द्र (28) और मातादीन (38) बाइक से भांजी की शादी में शामिल होने हरपालपुर गए हुए थे. शादी में शिरकत कर घर लौटते समय बाइक सवार जैसे ही महोबकंठ थानाक्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवकों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ें: पुलिस जीप से टकराई बाइक, मासूम समेत तीन की मौत


युवकों के परिजन जयप्रकाश ने बताया कि ये लोग भांजी की शादी में हरपालपुर गए हुए थे. वहां से आते समय अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया. इसमें दोनों की मौत हो गई है. वहीं, एसआई थाना महोबकंठ सुनील कुमार ने बताया कि महोबकंठ के पास बने टोल प्लाजा के पास कोई अज्ञात वाहन युवकों को टक्कर मारकर भाग गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की जिला अस्पताल में. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

महोबा: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक फिर रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली. भांजी की शादी में शिरकत कर लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसा महोबकंठ थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के बगमऊ गांव का रहने वाला जितेन्द्र (28) और मातादीन (38) बाइक से भांजी की शादी में शामिल होने हरपालपुर गए हुए थे. शादी में शिरकत कर घर लौटते समय बाइक सवार जैसे ही महोबकंठ थानाक्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवकों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ें: पुलिस जीप से टकराई बाइक, मासूम समेत तीन की मौत


युवकों के परिजन जयप्रकाश ने बताया कि ये लोग भांजी की शादी में हरपालपुर गए हुए थे. वहां से आते समय अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया. इसमें दोनों की मौत हो गई है. वहीं, एसआई थाना महोबकंठ सुनील कुमार ने बताया कि महोबकंठ के पास बने टोल प्लाजा के पास कोई अज्ञात वाहन युवकों को टक्कर मारकर भाग गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की जिला अस्पताल में. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.