ETV Bharat / state

Mahoba News: तालाब में डूब रहे भाई को बचाने गया दूसरा भाई भी डूबा, दोनों की मौत

महोबा में रिश्तेदारी आए 2 किशोर तालाब के गहरे पानी में डूब गए. दोनों किशोरी की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई.

Mahoba News
Mahoba News
author img

By

Published : May 28, 2023, 8:03 PM IST

महोबा: जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लमौरा गांव में हरिओम अहिरवार का परिवार महोबा से अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में आया था. हरिओम का बेटा कुलदीप (16) अपने चचेरे भाई धीरेंद्र (17) के साथ लमौरा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जैतपुर के बेलासागार तालाब में नहाने गया था. दोनों भाइयों को तैरना भी नहीं आता था. यहां नहाने के दौरान तालाब के गहरे पानी में कुलदीप डूबने लगा. कुलदीप को डूबता देख धीरेंद्र ने चीखना शुरू कर दिया. लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था. जिसके बाद धीरेंद्र भाई को बचाने तालाब के गहरे पानी में कूद गया. यहां पानी में दोनों भाई डूब गये. ग्रमीणों ने दो लोगों के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.

चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुंचे. गोताखोरों ने तालाब में रेस्क्यू कर दोनों ही किशोरों के शवों को तालाब से निकाला. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित कुलदीप के परिजनों ने बताया कि वह 11वीं का छात्र था. उसके पिता उरई में एसपी ऑफिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं.


यह भी पढ़ें- यूपी में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 3 की मौत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

महोबा: जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लमौरा गांव में हरिओम अहिरवार का परिवार महोबा से अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में आया था. हरिओम का बेटा कुलदीप (16) अपने चचेरे भाई धीरेंद्र (17) के साथ लमौरा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जैतपुर के बेलासागार तालाब में नहाने गया था. दोनों भाइयों को तैरना भी नहीं आता था. यहां नहाने के दौरान तालाब के गहरे पानी में कुलदीप डूबने लगा. कुलदीप को डूबता देख धीरेंद्र ने चीखना शुरू कर दिया. लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था. जिसके बाद धीरेंद्र भाई को बचाने तालाब के गहरे पानी में कूद गया. यहां पानी में दोनों भाई डूब गये. ग्रमीणों ने दो लोगों के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.

चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुंचे. गोताखोरों ने तालाब में रेस्क्यू कर दोनों ही किशोरों के शवों को तालाब से निकाला. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित कुलदीप के परिजनों ने बताया कि वह 11वीं का छात्र था. उसके पिता उरई में एसपी ऑफिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं.


यह भी पढ़ें- यूपी में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 3 की मौत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.