ETV Bharat / state

महोबा: जिला अस्पताल के दो कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव - महोबा में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में जिला अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.

कोरोना वायरस के दो नए मामले पाए गए
महोबा: जिला अस्पताल के दो कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 2, 2020, 5:32 AM IST

Updated : May 27, 2020, 4:22 PM IST

महोबा: जनपद के जिला अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के आसपास के इलाके को सील करने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

इसके साथ ही अस्पताल सहित दोनों के रिहायशी इलाकों में सौनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन दोनों कर्मचारियों के संपर्क में आए, सभी व्यक्तियों की ट्रेसिंग कर रहा है, ताकि सभी की जांच कराई जा सके.

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के साथ हॉटस्पॉट इलाके तथा दोनों कर्मचारियों के रिहायशी इलाकों का निरीक्षण किया. प्रशासन को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट इलाके को पूर्णतः सील किया जाए और कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जाए. उन्होंने खाद्य आपूर्ति के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया है कि समस्त आवश्यक वस्तुओं की होम-डिलीवरी सुनिश्चित कराई जाए.

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि घरों में ही रहें, बाहर न निकलें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग मॉस्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें. सभी अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो कोरोना कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन को अवगत कराएं.


महोबा: जनपद के जिला अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के आसपास के इलाके को सील करने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

इसके साथ ही अस्पताल सहित दोनों के रिहायशी इलाकों में सौनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन दोनों कर्मचारियों के संपर्क में आए, सभी व्यक्तियों की ट्रेसिंग कर रहा है, ताकि सभी की जांच कराई जा सके.

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के साथ हॉटस्पॉट इलाके तथा दोनों कर्मचारियों के रिहायशी इलाकों का निरीक्षण किया. प्रशासन को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट इलाके को पूर्णतः सील किया जाए और कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जाए. उन्होंने खाद्य आपूर्ति के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया है कि समस्त आवश्यक वस्तुओं की होम-डिलीवरी सुनिश्चित कराई जाए.

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि घरों में ही रहें, बाहर न निकलें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग मॉस्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें. सभी अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो कोरोना कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन को अवगत कराएं.


Last Updated : May 27, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.