मिली जानकारी के मुताबिक, महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाडी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. टक्कर से लगने से ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
उन्नाव जनपद के निवासी संतबक्श सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे सोनल सिंह के साथ ट्रक से गिट्टी लेने मध्यप्रदेश के दिलवारा जा रहा था. इसी बीच रास्ते में दुर्घटना हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक को जलता देख पुलिस और फायर बिग्रेड सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक सोनल सिंह की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे पढ़ें- जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर ध्यान दें अफसर: सीएम योगी