महोबाः जिले में किसान से किसान कार्ड का कर्ज माफ कराने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का सामने आया है. पीड़ित किसान को उसके गांव के ही दबंगों ने यह गोलमाल किया है. परेशान किसान ने बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने किसान को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए 65 कंपनियों ने बढ़ाया हाथ
कुछ दिनों बाद जब सीताराम बैंक पैसा निकालने गया तो खाते में एक भी पैसा न होने के चलते किसान परेशान हो गया. उसने जब यह बात गांव के तीनों युवकों तो बताई तो उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड माफ होने के नाम पर धन निकासी की बात कही. इस मामले को लेकर किसान बेहद परेशान हो गया. इसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद किसान ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शिकायत की है.
पीड़ित किसान सीताराम ने बताया कि उसके गांव के रामपाल, मदन और बापू उसे बैंक ले गए और हमे वहां से निकलने नहीं दिया. इस दौरान मेरा अंगूठा लगवाकर खाते से 1 लाख 46 हजार रुपये निकाल लिया. इसकी शिकायत उसने थाने में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.