ETV Bharat / state

विकलांग व्यापारी मौत मामले में आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, लोगों ने किया प्रदर्शन - DM Office

विकलांग व्यापारी की मौत मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी न होने से सैकड़ों लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक के परिजन पिछले 15 दिनों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:55 PM IST

महोबाः महोबा में विकलांग व्यापारी की मौत मामले में सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक के परिजन पिछले 15 दिनों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन संबंधित दो जनपदों की थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर उन्हें अभी तक हिरासत लेने तक की जहमत नहीं उठाई है. इस बात को लेकर महोबा के व्यापारियों में भी खास आक्रोश है.

जिला अधिकारी की चौखट पर बाहर हाथों में तख्तियां और न्याय की गुहार लगाते यह तमाम लोग विकलांग व्यापारी मौत मामले में आक्रोशित होकर धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग

दरअसल आपको बता दें कि शहर के हमीरपुर चुंगी में रहने वाला विकलांग क्रेशर व्यापारी संदीप सिंह पिछले 16 अक्टूबर को अपने एक साथी के साथ झांसी से वापस लौट रहा था, तभी रानीपुर इलाके में मामूली कहासुनी कर दबंगों ने विकलांग से बेरहमी से मारपीट की.

इसे भी पढ़ेः महोबा में क्रेशर व पेट्रोल पंप व्यवसाई ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

इस मामले में रानीपुर पुलिस की ओर से आरोपियों पर कोई कार्रवाई न किए जाने से आहत और मारपीट से आत्मग्लानि महसूस कर रहे व्यापारी ने घर में आकर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी और घटना का सुसाइड नोट भी लिखा था.

इस मामले को 15 दिन बीत जाने के बाद अभी तक किसी भी आरोपियों की न तो गिरफ्तारी पुलिस कर पाई है और न ही आरोपियों से कोई पूछताछ. इसे लेकर अब मृतक के परिजनों सहित व्यापारियों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. नाराज सैकड़ों लोगों ने सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी की गई. बाद में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से बात कर प्रर्दशनकारियों को आश्वासन दिया.

महोबाः महोबा में विकलांग व्यापारी की मौत मामले में सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक के परिजन पिछले 15 दिनों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन संबंधित दो जनपदों की थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर उन्हें अभी तक हिरासत लेने तक की जहमत नहीं उठाई है. इस बात को लेकर महोबा के व्यापारियों में भी खास आक्रोश है.

जिला अधिकारी की चौखट पर बाहर हाथों में तख्तियां और न्याय की गुहार लगाते यह तमाम लोग विकलांग व्यापारी मौत मामले में आक्रोशित होकर धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग

दरअसल आपको बता दें कि शहर के हमीरपुर चुंगी में रहने वाला विकलांग क्रेशर व्यापारी संदीप सिंह पिछले 16 अक्टूबर को अपने एक साथी के साथ झांसी से वापस लौट रहा था, तभी रानीपुर इलाके में मामूली कहासुनी कर दबंगों ने विकलांग से बेरहमी से मारपीट की.

इसे भी पढ़ेः महोबा में क्रेशर व पेट्रोल पंप व्यवसाई ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

इस मामले में रानीपुर पुलिस की ओर से आरोपियों पर कोई कार्रवाई न किए जाने से आहत और मारपीट से आत्मग्लानि महसूस कर रहे व्यापारी ने घर में आकर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी और घटना का सुसाइड नोट भी लिखा था.

इस मामले को 15 दिन बीत जाने के बाद अभी तक किसी भी आरोपियों की न तो गिरफ्तारी पुलिस कर पाई है और न ही आरोपियों से कोई पूछताछ. इसे लेकर अब मृतक के परिजनों सहित व्यापारियों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. नाराज सैकड़ों लोगों ने सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी की गई. बाद में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से बात कर प्रर्दशनकारियों को आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.