महोबा : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. कबरई थाना इलाके में एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अनुराग सिंह, चित्रकूट निवासी के तौर पर की.
स्कूटी से जा रहे थे गुजरात
कबरई थाना इलाके के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खनिज बैरियर के पास यह हादसा हुआ. चित्रकूट जिले के अवदहा गांव के रहने वाले अनुराग सिंह, पुत्र कल्याण सिंह अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था. जैसे ही वह खनिज बैरियर के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. राहगीरों ने हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अनुराग के परिजनों ने बताया कि वह गुजरात के वापी में काम करते थे और स्कूटी से वापस गुजरात जा रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया जिसमें अनुराग की मौत हो गयी.
नहीं थम रहा रफ्तार का कहर
गौरतलब है कि नवंबर महीने में परिवहन विभाग की तरफ से यातायात माह का आयोजन किया गया था. बावजूद इसके रफ्तार के कहर पर लगाम नहीं लग पा रहा है.