ETV Bharat / state

संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गईं फरियादियों की फरियाद, सबसे ज्यादा आए चकों की पैमाइश के मामले - महोबा की खबरें

यूपी के कई जिलों में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान फरियादियों की फरियाद को सुना गया और उनका निस्तारण किया गया.

etv bharat
संपूर्ण समाधान दिवस
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:50 PM IST

महोबाः चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त राजेंद्र प्रताप सिंह एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने औचक निरीक्षण के तहत सदर तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस को परखा और वहां आने वाले फरियादियों को समस्याओं को भी सुना. संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले धारा 24 राजस्व संहिता के अंतर्गत चकों के पैमाईश के आते हैं, राजस्व निरीक्षकों की कमी के कारण मामले लंबित रहते हैं. वर्ष 2021 के मामले अभी तक लंबित पड़े हैं. जमीनों से संबंधित इन मामलों के निपटने पर तहसील दिवस में आने वाले 50 फीसदी मामलों के कम होने का दावा मंडलायुक्त ने किया है. आज आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तकरीबन 65 मामले आये हैं, जिनमें 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया है.

मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह

बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त द्वारा मंडल के जनपदों की एक तहसील निर्धारित कर औचक निरीक्षण किया जाता है, जिसके तहत आज मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज महोबा सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया. यहां आने वाले फरियादियों की समस्याओं को भी मंडलायुक्त ने सुना. राजस्व निरीक्षकों की कमी की वजह से ही मामलों के लंबित होने से संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले आते हैं, जिनके निस्तारण में खासी दिक्कतों का सामना राजस्व अधिकारियों को उठाना पड़ता है.

मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जमीनों के विवाद, चकों की पैमाईश और चकरोड के मामले के निस्तारण के लिए विभाग को 8 राजस्व निरीक्षक मिल गए हैं, जिससे अगले तीन महीने के अंदर जितने भी लंबित मामले हैं उनका निस्तारण कर लिया जायेगा. राजस्व निरीक्षक यदि तीन महीने लंबित मामलों को समाप्त कराने में सहयोग करते हैं, तो संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों में 50 फीसदी कमी आ जाएगी, जबकि दूसरे नंबर में विद्युत समस्या, नगर पंचायत/ पालिका से संबंधित मामले आते हैं. आज तकरीबन 65 मामले आये हैं, जिनमें 10 का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि चकों की पैमाईश से संबंधित मामलों के निस्तारण में कम से एक माह से अधिक का समय लगेगा, इनके जल्द निस्तारण के लिए राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से बात कर ली गई है और जल्द मामले निस्तारण कराए जाएंगे.

हमीरपुर में सामाधन दिवस पहुंची छात्रा, जिलाधिकारी से की अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत
हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला में संपूर्ण सामाधन दिवस का आयोजन किया है. निवासी एक छात्रा ने शनिवार को संपूर्ण सामाधन दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर गांव के ही युवक की द्वारा अश्लील मैसेज भेजकर धमकी देने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अधिकारियों से बताया कि दबंग युवक की डर की वजह से उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है. युवक छेड़छाड़ के मुकदमे को वापस लेने का लगातार दबाव बना रहा है, ऐसा न करने पर वीडियो वायरल की धमकी देता है. छात्रा ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है. थाना प्रभारी को संज्ञान लेने के लिए कहा गया है.

कमिश्नर की उपस्थिति में 280 शिकायतों में केवल 17 शिकायतों का ही हुआ मौके पर निस्तारण
लखनऊ के मंडलायुक्त रोशन जैकब की उपस्थिति में तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 280 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया.

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि तहसील हसनगंज में बहुत ज्यादा शिकायतें मिली हैं. राजस्व विभाग द्वारा अविवादित वरासतों को समय से दर्ज नहीं कराया जा रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि वरासत से सम्बंधित विवादित/ लंबित प्रकरण, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, उन प्रकरणों की जांच के लिए अपर आयुक्त प्रशासन, लखनऊ को जांच हेतु नामित किया गया है. जांच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

मण्डलायुक्त द्वारा तहसील दिवस के बाद ग्राम खपुरा मुस्लिम का निरीक्षण किया गया. यहां पर कुछ काश्तकारों द्वारा वन विभाग की जमीन पर कूट रचित तरीके से अपने नाम दर्ज करा लिए गए थे. डीएम के निर्देश पर इस जमीन को एसडीएम द्वारा पुनः वन विभाग के नाम दर्ज करा दिया गया है.

इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि उक्त अभियान को और तेजी से लागू किया जाए और सभी ग्राम सभाओं में लैंड बैंक तैयार की जाए, ताकि सरकारी जमीन का अन्य योजनाओं में सदुपयोग किया जा सके. उन्होंने जिले में अवैध प्लॉटिंग को रोकने के कड़े निर्देश जिला प्रशासन को दिए. उन्होंने तहसील दिवसों में आए मामलों का संज्ञान लेते हुए कहा कि शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर समय तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाए.

पढ़ेंः समाधन दिवस पर राज्यपाल ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

महोबाः चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त राजेंद्र प्रताप सिंह एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने औचक निरीक्षण के तहत सदर तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस को परखा और वहां आने वाले फरियादियों को समस्याओं को भी सुना. संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले धारा 24 राजस्व संहिता के अंतर्गत चकों के पैमाईश के आते हैं, राजस्व निरीक्षकों की कमी के कारण मामले लंबित रहते हैं. वर्ष 2021 के मामले अभी तक लंबित पड़े हैं. जमीनों से संबंधित इन मामलों के निपटने पर तहसील दिवस में आने वाले 50 फीसदी मामलों के कम होने का दावा मंडलायुक्त ने किया है. आज आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तकरीबन 65 मामले आये हैं, जिनमें 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया है.

मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह

बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त द्वारा मंडल के जनपदों की एक तहसील निर्धारित कर औचक निरीक्षण किया जाता है, जिसके तहत आज मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज महोबा सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया. यहां आने वाले फरियादियों की समस्याओं को भी मंडलायुक्त ने सुना. राजस्व निरीक्षकों की कमी की वजह से ही मामलों के लंबित होने से संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले आते हैं, जिनके निस्तारण में खासी दिक्कतों का सामना राजस्व अधिकारियों को उठाना पड़ता है.

मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जमीनों के विवाद, चकों की पैमाईश और चकरोड के मामले के निस्तारण के लिए विभाग को 8 राजस्व निरीक्षक मिल गए हैं, जिससे अगले तीन महीने के अंदर जितने भी लंबित मामले हैं उनका निस्तारण कर लिया जायेगा. राजस्व निरीक्षक यदि तीन महीने लंबित मामलों को समाप्त कराने में सहयोग करते हैं, तो संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों में 50 फीसदी कमी आ जाएगी, जबकि दूसरे नंबर में विद्युत समस्या, नगर पंचायत/ पालिका से संबंधित मामले आते हैं. आज तकरीबन 65 मामले आये हैं, जिनमें 10 का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि चकों की पैमाईश से संबंधित मामलों के निस्तारण में कम से एक माह से अधिक का समय लगेगा, इनके जल्द निस्तारण के लिए राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से बात कर ली गई है और जल्द मामले निस्तारण कराए जाएंगे.

हमीरपुर में सामाधन दिवस पहुंची छात्रा, जिलाधिकारी से की अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत
हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला में संपूर्ण सामाधन दिवस का आयोजन किया है. निवासी एक छात्रा ने शनिवार को संपूर्ण सामाधन दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर गांव के ही युवक की द्वारा अश्लील मैसेज भेजकर धमकी देने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अधिकारियों से बताया कि दबंग युवक की डर की वजह से उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है. युवक छेड़छाड़ के मुकदमे को वापस लेने का लगातार दबाव बना रहा है, ऐसा न करने पर वीडियो वायरल की धमकी देता है. छात्रा ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है. थाना प्रभारी को संज्ञान लेने के लिए कहा गया है.

कमिश्नर की उपस्थिति में 280 शिकायतों में केवल 17 शिकायतों का ही हुआ मौके पर निस्तारण
लखनऊ के मंडलायुक्त रोशन जैकब की उपस्थिति में तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 280 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया.

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि तहसील हसनगंज में बहुत ज्यादा शिकायतें मिली हैं. राजस्व विभाग द्वारा अविवादित वरासतों को समय से दर्ज नहीं कराया जा रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि वरासत से सम्बंधित विवादित/ लंबित प्रकरण, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, उन प्रकरणों की जांच के लिए अपर आयुक्त प्रशासन, लखनऊ को जांच हेतु नामित किया गया है. जांच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

मण्डलायुक्त द्वारा तहसील दिवस के बाद ग्राम खपुरा मुस्लिम का निरीक्षण किया गया. यहां पर कुछ काश्तकारों द्वारा वन विभाग की जमीन पर कूट रचित तरीके से अपने नाम दर्ज करा लिए गए थे. डीएम के निर्देश पर इस जमीन को एसडीएम द्वारा पुनः वन विभाग के नाम दर्ज करा दिया गया है.

इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि उक्त अभियान को और तेजी से लागू किया जाए और सभी ग्राम सभाओं में लैंड बैंक तैयार की जाए, ताकि सरकारी जमीन का अन्य योजनाओं में सदुपयोग किया जा सके. उन्होंने जिले में अवैध प्लॉटिंग को रोकने के कड़े निर्देश जिला प्रशासन को दिए. उन्होंने तहसील दिवसों में आए मामलों का संज्ञान लेते हुए कहा कि शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर समय तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाए.

पढ़ेंः समाधन दिवस पर राज्यपाल ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.