महोबा: जनपद में कई दिनों से अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में बने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का आज सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश सीएमओ को दिए गए. साथ ही बीते दिनों अस्पताल में रिश्वत लेकर इलाज किये जाने के मामले में भी कार्रवाई के निर्देश सदर विधायक ने दिए हैं.
लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण महोबा जिला अस्पताल में मरीजों के साथ बढ़ती जा रही लापरवाही और तीमारदारों से वसूली जा रही रिश्वत को लेकर अब सदर विधायक ने सख्ती दिखाई है. लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सदर विधायक राकेश गोस्वामी महोबा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने जिला अस्पताल में पैसे लेकर खून चढ़ाए जाने के मामले में भी गंभीरता दिखाई. तो वहीं, महिला अस्पताल में चीटियों के काटने से एक नवजात की मौत के मामले में भी अधिकारियों को फटकारा है.
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से कुछ हद तक सदर विधायक संतुष्ट नजर आए लेकिन, महिला जिला अस्पताल में पेयजल समस्या होने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं बाहर की दवाएं लिखे जाने की शिकायतों पर कड़ी फटकार भी लगाई. साथ ही महिला अस्पताल के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा महिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा को लेकर शिकायत की गई. जिसको लेकर सदर विधायक ने महिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश देते हुए एसडीएम को महिला अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने इस दौरान वहां भर्ती मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर हालचाल जाना. अस्पताल की व्यवस्थाओं को सही रखने के निर्देश भी दिए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप