महोबा : जिले के आल्हा चौक पर पिछले 12 दिनों से सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के लोग कई मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन का कुनबा बढ़ गया है.
दरअसल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के पक्ष में गुलाबी गैंग महिला संगठन आ गया है. बुधवार को प्रदर्शनकारियों के साथ गुलाबी गैंग की महिलाएं भी शामिल हो गईं.
बता दें कि महोबा जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को सुद्रण कराने की मांग को लेकर कई दिनों से सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. अनशन कर रहे लोगों की मांग है कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए और जिले में मेडिकल कॉलेज बनावाया जाए.
प्रदर्शनकारियों की इसी सोच के साथ बुधवार को गुलाबी गैंग महिला संगठन का साथ मिला. गुलाबी गैंग का साथ पाकर अनशन कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि महोबा जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं.
यहां के जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. इन्हीं सब मांगो को लेकर सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के युवाओं शहर के ऐतिहासिक आल्हा चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं.
आल्हा चौक पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं बुंदेलखंड की गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने युवाओं के प्रदर्शन को जायज बताया. उन्होंने सरकार से महोबा जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्रण कराने एवं जिले में मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग की.
गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने कहा यदि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी, तो वह सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के साथ मिलकर सड़कों आकर आंदोलन करेंगी. गुलाबी गैंग की महिलाओं ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को सौंपा.
इसे पढ़ें- युवाओं और किसानों के लिए किसान आंदोलन प्रशिक्षण था: राकेश टिकैत