महोबा: जिले में शनिवार देर रात 13 संविदा विद्युतकर्मियों पर आवश्यक सेवा अनुरक्षण की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. संविदाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से हड़ताल में बैठे अन्य विद्युतकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस द्वारा एक संविदाकर्मी को गिरफ्तार कर सभी अन्य नामजद विद्युतकर्मियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
दरअसल, आपको बता दें कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर महोबा में कर्मचारी 72 घंटे से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं, जिसका असर सीधा-सीधा विद्युत आपूर्ति पर पड़ रहा है. इस हड़ताल में आउटसोर्स कंपनी के कर्मियों के शामिल होने की जानकारी पर डीएम मनोज कुमार के निर्देश में बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है. हड़ताल में शामिल होने के चलते पूर्व में 13 संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश डीएम दे चुके हैं. अब सभी पर आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बताया जाता है कि व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए आउटसोर्स कंपनी द्वारा जनपद में 282 विद्युतकर्मी ठेके पर लगाए गए हैं. लेकिन, इनमें से 13 कर्मचारी अपने काम में अनुपस्थित होकर हड़ताल में शामिल होकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इसकी शिकायत मिलने पर डीएम मनोज कुमार ने सभी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए थे. वहीं, देर रात इन सभी पर एस्मा की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. बताया जाता है कि आउटसोर्स कंपनी बबी के सुपरवाइजर मनीष की तहरीर पर 13 विद्युत संविदाकर्मियों पर मुकदमा लिखा गया है. इनमें अर्थव, दिलशाद, कालीचरन, राजबहादुर, सलीम, इमामी, फरीद, हमीद, सुमित, आसिफ, कमरुद्दीन, कंधी और राजू पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आउटसोर्स कंपनी के नियमों की अनदेखी कर हड़ताल में शामिल होने के चलते यह कदम उठाया गया. संविदाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से विभाग में हड़ताल कर रहे अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस सहित अन्य विभागों के टेक्निकल अधिकारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को लगाया गया है.
डीएम के निर्देश पर 24 घंटे एसडीएम और राजस्व के अधिकारी विद्युत उप केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ डीएम की सख्त कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते हैं कि 13 संविदा विद्युतकर्मियों पर एस्मा कानून के तहत मुकदमा लिख लिया गया है. इसमें एक संविदाकर्मी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. विद्युत सेवा एक आवश्यक सेवा है और इस सेवा से नियमों के विपरीत जाकर खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: एक तरफ ऊर्जा मंत्री से 22 नेताओं की वार्ता, दूसरी तरफ इन पर दर्ज हो गई एफआईआर