ETV Bharat / state

सीने में दर्द से सिपाही की हालत बिगड़ी, अस्पताल में मौत - policeman dies due to chest pain

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की मौत हो गई. सिपाही को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में मौत
अस्पताल में मौत
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:09 PM IST

महोबा: जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को परेड की तैयारी के दौरान सीने में तेज दर्द होने लगा. उनकी तबीयत खराब होने लगी तो सिपाही को साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया. कांस्टेबल की मौत की खबर सुनकर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलने पर जिला पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. दिवंगत सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
महोबा रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात मूल रूप से फतेहपुर जनपद के निवासी सिपाही देवेन्द्र दुबे 1996 में पुलिस फोर्स में शामिल हुए थे. रविवार सुबह पुलिस लाइन में होने वाली परेड को लेकर साथी पुलिस कर्मियों के वह साथ परेड की तैयारी कर रहे थे. अचानक देवेंद्र दुबे के सीने में तेज दर्द होने लगा जिसकी जानकारी साथी पुलिसकर्मियों ने आरआई को दी. आरआई ने आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा सिपाही देवेंद्र दुबे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा. मामले की सूचना मिलते ही सीओ सदर रामप्रवेश राय, सीओ चरखारी उमेश चन्द्र सहित पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने सिपाही को देखते ही मृत घोषित कर दिया. सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.
इसे भी पढ़ें: मीटिंग के दौरान अचेत हुए हमीरपुर के एएसपी

महोबा: जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को परेड की तैयारी के दौरान सीने में तेज दर्द होने लगा. उनकी तबीयत खराब होने लगी तो सिपाही को साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया. कांस्टेबल की मौत की खबर सुनकर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलने पर जिला पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. दिवंगत सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
महोबा रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात मूल रूप से फतेहपुर जनपद के निवासी सिपाही देवेन्द्र दुबे 1996 में पुलिस फोर्स में शामिल हुए थे. रविवार सुबह पुलिस लाइन में होने वाली परेड को लेकर साथी पुलिस कर्मियों के वह साथ परेड की तैयारी कर रहे थे. अचानक देवेंद्र दुबे के सीने में तेज दर्द होने लगा जिसकी जानकारी साथी पुलिसकर्मियों ने आरआई को दी. आरआई ने आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा सिपाही देवेंद्र दुबे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा. मामले की सूचना मिलते ही सीओ सदर रामप्रवेश राय, सीओ चरखारी उमेश चन्द्र सहित पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने सिपाही को देखते ही मृत घोषित कर दिया. सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.
इसे भी पढ़ें: मीटिंग के दौरान अचेत हुए हमीरपुर के एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.