महोबा: बीते दिनों हुई प्राचीन मंदिर से बेशकीमती मूर्तियों की चोरी का पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में सात चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की गई भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और उर्मिला की मूर्तियां बरामद हुईं हैं. पुलिस ने चोरों के पास से दो अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बरामद की मूर्तियां
खरेला थाना क्षेत्र के ऐंचाना गांव के प्राचीन राम जानकी मंदिर से 15 दिसंबर को चोरों ने चार मूर्तियां चुरा ली थीं. मंदिर के पूजारी विशम्भर प्रसाद तिवारी ने चोरी की तहरीर थाना खरेला को दी थी. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए खरेला थाना पुलिस के साथ स्वाट टीम को भी लगाया था. पुलिस ने गुरुवार को घटना का अनावरण करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरों के पास से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, उर्मिला की चार मूर्तियों के साथ 315 बोर व 12 बोर का एक-एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति के यहां नवरात्रि में मूर्तियों को देखकर चोरी की योजना बनाई गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पकड़े गए आरोपियों में पांच हमीरपुर जिले के निवासी हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मूर्ति चोरी का अनावरण करने वाली स्वाट टीम और खरेला पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.