महोबा: जिले में गो तस्करी के लिए ले जा रहे एक कंटेनर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद किया है, जिसमें 33 गोवंश लदे हुए थे. इस दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने गोवंशों को गौशाला भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने गो तस्करी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही बरामद किए गोवंशों को गौशाला भेजकर जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक यह लोग गोवंशों को जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के बिहार लेकर जा रहे थे. जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया है.