महोबा: जिले में हुए सड़क हादसे में एक कांस्टेबिल की मौत हो गई जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हालत गंभीर होने पर सिपाही को मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में सिपाही की मौत
- मामला अजनर थाना क्षेत्र के बुधोरा गांव का है.
- अजनर थाने में तैनात कांस्टेबिल इम्तियाज अहमद और बलजीत दोनों गस्त के लिए बुधौरा गांव की ओर जा रहे थे.
- तेज रफ्तार बाइक अचानक असन्तुलित होकर गिर गई.
- इस हादसे में प्रतापगढ़ के रहने वाले कांस्टेबिल इम्तियाज अहमद की मौत हो.
- वहीं दूसरा कांस्टेबिल बलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर रिफर कर दिया.
- हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.
- इस दौरान एसपी ने डॉक्टर से मिलकर घायल के हाल जाने.
- वहीं घायल को एम्बुलेंस से कानपुर भिजवा कर अपने अधिनस्तों से अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यह दोनों कांस्टेबल अजनर थाना क्षेत्र के बुधौरा गांव गस्त के लिए जा रहे थे और अचानक बाइक से गिर जाने के कारण एक कांस्टेबिल की मौत हो गई. वहीं दूसरा आरक्षी घायल हो गया. हालांकि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-मणिलाल पाटीदार, एसपी