महोबा: जिले में तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में ऑटो सवार एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां श्रीनगर थानाक्षेत्र के सिजवाहा गांव से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर तिपहिया ऑटो में सवार होकर वापस महोबा लौट रहे थे. इस दौरान उनकी ऑटो सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई, जिसमें रमेश नाम के मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मनियादेव पुलिस चौकी इंचार्ज मोबीन अली ने बताया कि छतरपुर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं अन्य 6 लोग घायल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले में मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- महोबा: रेलवे प्लेटफार्म पर लटकता मिला साधु का शव