ETV Bharat / state

बिजली तारों से लोग ही नहीं, अधिकारी भी हुए परेशान

author img

By

Published : Feb 24, 2019, 2:33 PM IST

तारों के मकड़जाल से स्थानीय लोग परेशान हैं. विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

महोबा बना तारो का मकड़ जाल

महोबा : महोबा विधुत विभाग लापरवाह विभाग के पहले पायदान पर आ गया है. उसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. तारों का मकड़जाल फैले होने के कारण करेंट की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके है. विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहींकी जा रही है. जैसे कि उन्हें बड़ा हादसा होने का इतंजार है.

महोबा बना तारों का मकड़ जाल


नैकाना की गली में बिजली के तारों का मकड़जाल फैला हुआ है. तार 200 से 300 मीटर की दूरी तक गए हुए है .लेकिन यहां पर बिजली का एक भी पोल नही है. नतीजन लोग लकड़ी के पोल के सहारे अपने घरों तक बिजली पहुंचा रहे हैं. विद्युतविभाग की लापरवाही के चलते यह जानलेवा तार जमीन से महज कुछ फिट की दूरी पर हैं. और हादसे को न्यौता दे रहे.

महोबा वासियों के द्वारा कई विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं. लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है.वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली कनेक्शन की लाइन इतने नीचे से जा रही है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारी व तहसील दिवस में दे चुके हैं. लेकिन समस्या जस की तस है.

महोबा : महोबा विधुत विभाग लापरवाह विभाग के पहले पायदान पर आ गया है. उसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. तारों का मकड़जाल फैले होने के कारण करेंट की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके है. विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहींकी जा रही है. जैसे कि उन्हें बड़ा हादसा होने का इतंजार है.

महोबा बना तारों का मकड़ जाल


नैकाना की गली में बिजली के तारों का मकड़जाल फैला हुआ है. तार 200 से 300 मीटर की दूरी तक गए हुए है .लेकिन यहां पर बिजली का एक भी पोल नही है. नतीजन लोग लकड़ी के पोल के सहारे अपने घरों तक बिजली पहुंचा रहे हैं. विद्युतविभाग की लापरवाही के चलते यह जानलेवा तार जमीन से महज कुछ फिट की दूरी पर हैं. और हादसे को न्यौता दे रहे.

महोबा वासियों के द्वारा कई विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं. लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है.वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली कनेक्शन की लाइन इतने नीचे से जा रही है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारी व तहसील दिवस में दे चुके हैं. लेकिन समस्या जस की तस है.

Intro:एंकर- आपने कई लापरवाह विभाग देखे और सुने होंगे लेकिन महोबा का विधुत विभाग इन सभी को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर आ गया है उसका नतीजा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है करेंट की चपेट में आने से कई बार लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है लेकिन शिकायतों के बाबजूद जिम्मेदार कान में तेल डाल कर बैठे है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।


Body:मुख्यालय के नयापुरा नैकाना की इस गली को देखिए जिसमे विधुत कनेक्शन तारो का मकड़जाल फैला है और यह तार 200 से 300 मीटर की दूरी गए हुए है लेकिन यहाँ बिजली का एक भी पोल नही है नतीजन लोग लकड़ी के पोल के सहारे अपने घरों तक बिजली पहुँचा रहे है लेकिन वही विधुत विभाग की लापरवाही के चलते यह जानलेवा तार जमीन से महज कुछ फिट की दूरी पर हादसे को न्यौता दे रहे मुहाल वासियों के द्वारा कई विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए जा चुके है लेकिन अधिकारियों के कानों में जूँ तक नही रेग रही शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
वही लोगो ने बताया कि विधुत कनेक्शन की लाइन इतने नीचे से जा रही है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारी व तहसील दिवस में दे चुके है लेकिन समस्या जस की तस है।
बाइट- कालीचरण (स्थानीय )



Conclusion:वही जब अधीक्षण अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है एसडीओ को जांच के आदेश दिए गए है ।
बाइट- महेन्द्र कुमार (अधीक्षण अभियंता महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.