महोबा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन पूरे शहर की सड़कों को सैनेटाइज करने में जुट गया है. मंगलवार को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका की प्रशिक्षित टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में हाइपो सोडियम क्लोराइड के घोल का छिड़काव कर महोबा जिला मुख्यालय को सैनेटाइज किया.
कोरोना वायरस को देखते हुए महोबा शहर को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय के परमानन्द तिराहे से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज के नेतृत्व में प्रशिक्षित टीम ने मुख्य मार्गों पर केमिकल का छिड़काव किया. अभी तक जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी महोबा नगर पालिका कोरोना वायरस के प्रति पूर्ण रूप से सक्रिय है. जिसका जीता जागता उदाहरण जिले की सड़कों में हुई सैनेटाइज प्रक्रिया के रूप में देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें-महोबा: कोरोना वायरस के कारण बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर चल रहा अनशन स्थगित
कोरोना वायरस बेहद खतरनाक बीमारी है. जिसे वर्ड लेवल पर महामारी घोषित किया गया है. इसके चलते जनपद के विभिन्न इलाकों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूरे शहर की सड़कों को सैनेटाइज किया जा रहा है. जिससे इस महामारी को रोक जा सके.
-लालचंद्र सरोज, ईओ नगर पालिका, महोबा