महोबा: ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखकर मंत्री ने सीएमएस को स्वास्थ्य सेवाओं को सही रखने के निर्देश दिए. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर किए जाने बावत मुख्यमंत्री को अवगत कराए जाने की बात कही. वही, दूसरी तरफ ऊर्जा राज्य मंत्री के जनपद में होने के बावजूद भी बार-बार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर उन्होंने समस्या के निदान की बात कही है. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सदर विधायक सहित जिला अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महोबा जिले में आए हैं. जिला अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और सीएमएस को निर्देश दिए कि संसाधनों का सदुपयोग करते हुए काम करें. वही, डॉक्टरों और स्टाफ नर्स की कमी को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ सेवाओं को सही करने के लिए सरकार काम कर रही है.
सरकार बनने के बाद मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे है. जिसने नया स्टाफ नए डॉक्टर आ सके. वहीं, जिन जिला अस्पतालों में स्टाफ और डॉक्टरों की कमी है उनकी भरपाई भी जल्द कराई जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री को भी उनके द्वारा अवगत कराया जाएगा.
ऊर्जा राज्य मंत्री के जनपद महोबा में होने के बावजूद भी बिजली की हो रही कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि टेक्निकल फॉल्ट के चलते ऐसी दिक्कत आ रही हो. लेकिन, यदि पिछले 15 दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है. तो इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे और समस्या से निजात दिलाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप