महोबा: जनपद में खनिज विभाग और उपजिलाधिकारी ने मिलकर अवैध रूप से संचालित हो रही खदानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अवैध ग्रेनाइट खदान पर खनन कर रहे मजदूरों को हिरासत में लिया.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मझोल पहाड़िया का है, जहां पर देवेंद्र कुमार तिवारी के नाम खनन का पट्टा था जो जनवरी 2020 में खत्म हो चुका था, लेकिन खनन माफिया लगातार अवैध खनन करा कर ग्रेनाइट पत्थर को निकाल रहे हैं.
खनिज विभाग और राजस्व विभाग टीम के साथ उपजिलाधिकारी ने छापेमारी करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर के साथ में खनन संबंधी सामान सहित 8 लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-अभेद है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सुरक्षा किला, जानें पूरा प्लान
मझोल पहाड़िया का देवेंद्र कुमार तिवारी के नाम पट्टा था, जो 16 जनवरी 2020 को समाप्त हो चुका है. अवैध खनन की सूचना पर खनिज विभाग के साथ छापेमारी की गई.खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
राजेश यादव,उपजिलाधिकारी, चरखारी