महोबा: जिले में एक युवक ने एक मासूम को अगवा कर खेत में ले जाकर धारदार हथियार से जान से मारने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामिणों का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.
मासूम पर किया कुल्हाड़ी से हमला
- मामला खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा गांव का है.
- 8 वर्षीय अवधेश अपने घर के बाहर खेल रहा था.
- पड़ोसी रिंकू उर्फ दिलीप मासूम को बहला-फुसलाकर साइकिल से खेत की ओर ले गया.
- आरोपी दिलीप ने मासूम की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मासूम बेहोश होकर नीचे गिर गया.
- बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
- मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- ग्रामिणों ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
इसे भी पढ़ें:- महोबा: टप्पेबाजों ने वृद्ध को बनाया निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा गांव में रिंकू उर्फ दिलीप ने अवधेश के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया है. घायल बच्चा खतरे से बाहर है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-वीरेंद्र कुमार, एएसपी महोबा