ETV Bharat / state

महोबा : तीन दिन की शादी के बाद कहा- 'तलाक-तलाक-तलाक'

बुंदेलखंड के महोबा जिले में अभी पत्नी के हाथों की मेहंदी छूटी भी नहीं थी कि पति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. तीन दिन पहले हुई शादी के बाद दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता पत्नी ने पति और ससुरालवालों पर यह आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

author img

By

Published : Apr 4, 2019, 6:31 PM IST

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

महोबा : तीन तलाक पर भले ही सरकार गंभीर हो, लेकिन ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में एक नवविवाहित पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. शादी के तीन दिन बाद ही दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के ने पत्नी को तीन तलाक कह दिया. अब पीड़िता पत्नी ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के समदनगर मुहल्ले के रहने वाले याकूब ने अपनी बेटी आसमां की शादी बाबूदीन के साथ 1 अप्रैल 2019 को की थी. उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी को दान-दहेज भी दिया था. उनका आरोप है कि लड़के वालों ने शादी के बाद 1 लाख रुपये की डिमांड की, जिसे पूरी न करने पर गुरुवार को लड़के ने घर आकर उनकी बेटी को तीन तलाक दे दिया.

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता आसमां का आरोप है कि एक अप्रैल को उसकी शादी हुई थी और तीन तारीख को उसके पिता उसे घर ले आए. तब उसके पति ने कहा था कि एक लाख रुपये लेकर आना. इसके बाद पति और उनके माता-पिता घर आ गए और मारा-पीटा. फिर ससुर के कहने पर तीन बार तीन तलाक बोलकर वहां से चले गए. पीड़िता अपने परिजनों के साथ न्याय पाने के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंची. वहीं कोतवाली प्रभारी तीन तलाक के मामले को सिरे से नकार कर महज मारपीट का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

महोबा : तीन तलाक पर भले ही सरकार गंभीर हो, लेकिन ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में एक नवविवाहित पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. शादी के तीन दिन बाद ही दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के ने पत्नी को तीन तलाक कह दिया. अब पीड़िता पत्नी ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के समदनगर मुहल्ले के रहने वाले याकूब ने अपनी बेटी आसमां की शादी बाबूदीन के साथ 1 अप्रैल 2019 को की थी. उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी को दान-दहेज भी दिया था. उनका आरोप है कि लड़के वालों ने शादी के बाद 1 लाख रुपये की डिमांड की, जिसे पूरी न करने पर गुरुवार को लड़के ने घर आकर उनकी बेटी को तीन तलाक दे दिया.

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता आसमां का आरोप है कि एक अप्रैल को उसकी शादी हुई थी और तीन तारीख को उसके पिता उसे घर ले आए. तब उसके पति ने कहा था कि एक लाख रुपये लेकर आना. इसके बाद पति और उनके माता-पिता घर आ गए और मारा-पीटा. फिर ससुर के कहने पर तीन बार तीन तलाक बोलकर वहां से चले गए. पीड़िता अपने परिजनों के साथ न्याय पाने के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंची. वहीं कोतवाली प्रभारी तीन तलाक के मामले को सिरे से नकार कर महज मारपीट का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

Intro:एंकर- अभी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी पति ने कर दी पत्नी की जिंदगी बर्बाद और बोल दिया तीन तलाक जी हां वाक्य बुंदेलखंड के महोबा जिले का जहां 3 दिन पूर्व हुई शादी के बाद दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया यह आरोप लगाया है पीड़िता ने और न्याय पाने के लिए पुलिस की चौखट पर दस्तक दी है।


Body:तीन तलाक पर भले ही सरकार गंभीर हो लेकिन तीन तलाक के मामले लगातार आ रहे हैं महोबा जिले में ऐसा ही एक मामला आया है जहां एक नवविवाहित पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया यह आरोप लगाया है पीड़िता ने दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मुहाल का रहने वाला याकूब ने अपनी बेटी आसमा की शादी बाबूदीन के साथ 1 अप्रैल 2019 को की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था आरोप है कि लड़के वालों ने शादी के बाद 1 लाख की डिमांड की जिसे पूरी ना करने पर आज लड़के ने घर आकर तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता आसमां का आरोप है कि एक अप्रैल को उसकी शादी हुई थी और तीन तारीख को उसके पिता ले आए और पति ने बोला था कि एक लाख रुपये लेकर आना इसके बाद पति और उनके माता-पिता घर आ गए और मारा पीटा इसके बाद ससुर के कहने पर तीन तलाक दे दिया और तलाक तलाक तलाक बोलकर चले गए पीड़िता अपने परिजनों के साथ न्याय पाने के लिए पुलिस की चौखट पर पहुँची।
बाइट- आसमां (पीड़िता)


Conclusion:वही कोतवाली प्रभारी तीन तलाक के मामले को सिरे से नकार कर महज मारपीट का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे है।

बाइट- विपिन त्रिवेदी (कोतवाली प्रभारी महोबा)

कहते है कि आईना झूठ नही बोलता पीड़िता की आँखों से बह रहे आंसू उसके साथ हुए जुल्म और ज्यादती की गवाही खुद गवाही दे रहे है अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले को सिर्फ मारपीट तक ही सीमित करती है या पीड़िता को वाकई इंसाफ मिलेगा।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.