महोबा: कोरोना वायरस के चलते जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी ने लॉकडाउन का जायजा लेते हुए मंडी और शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क पर बाइक और अन्य वाहनों से जा रहे लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप को स्वयं चेक किया. साथ ही मोबाइल में एप नहीं होने पर उन्होंने खुद आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया.
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने मेडिकल स्टोर संचालक और अन्य दुकानदारों से कहा कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों के फोन में अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराएं. उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद के महज 39,652 लोगों ने ही इस एप को डाउनलोड किया है. साथ ही दुकानों पर भीड़ लगाने से बचें.
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की सभी वस्तुएं हर किसी के लिये हमेशा उपलब्ध हैं. घबराएं नहीं और भीड़ न लगाएं. उन्होंने कहा कि बाजार, मेडिकल स्टोर, अस्पताल आदि जगहों पर कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें. यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो खुली जगहों में न जाएं और तुरन्त कोरोना कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 05281-254901 पर कॉल करें.
साथ ही जिलाधिकारी ने दुकानदारों को भी हिदायत दी कि उनके द्वारा लॉकडाउन का पालन कराया जाए. यदि सोशल डिस्टेंसिंग ब्रेक होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ लें अपने समार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073