महोबाः जिले के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क तेज बारिश के कारण बह जाने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. राजमार्ग बंद होने के कारण इसमें विदेशी सैलानी भी फंस गए. साथ ही सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गई. सड़क बह जाने की बात सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. जिससे समय रहते सड़क बनाने का काम चालू हो गया.
पढ़ें- बाराबंकी: कई गांवों में बाढ़ का साया, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
NHAI की खुली पोल
- मामला महोबा जिले के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-339 में स्थित महोबकंठ क्षेत्र का है.
- यहां बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश ने NHAI की पोल खोलकर रख दी है.
- झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई.
- विदेश से आये सैलानियों को भी सड़क बह जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है.
- देर सवेर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत का काम तेज कर दिया है.
- इससे उम्मीद है कि जल्द ही राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन चालू हो जाएगा