महोबा: कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का दावा कर रही हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग शासन के दावे पर पलीता लगा रहा है. जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है, जहां सर्जिकल वार्ड में मरीजों के बेड पर कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रदेश के मुख्य सचिव के गृह जिले का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों का हाल क्या ही होगा ?
दरअसल जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या से भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के रख-रखाव के लिए बजट भी पर्याप्त आता है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीज का इलाज कराने पहुंचे तीमारदार रामबाबू ने बताया कि मरीज को जो बेड दिया गया है, उस पर कीड़े बिलबिला रहे हैं. मरीज अस्पताल में ठीक होने के लिए आता है न कि बीमार होने के लिए. उन्होंने कहा कि जब कर्मचारियों को गद्दा बदलने के लिए कहा जाता है तो कोई सुनता ही नहीं. वहीं तीमारदार राहुल ने बताया कि मरीज को जो गद्दा दिया गया है, उसमें कीड़े पड़े हुए हैं. अस्पताल के कर्मचारी किसी बात को सुनते ही नहीं हैं.
वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. आरपी मिश्रा अपना बचाव करते हुए कहते हैं कि सर्जिकल वार्ड में एक अज्ञात मरीज भर्ती है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उन्हें ठीक कराया जा रहा है.