ETV Bharat / state

महोबा: दबंग कर रहे ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश - महोबा हो रही है अवैध वसूली

महोबा में दबंगों द्वारा ड्राइवरों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
दबंगों कर रहे ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली.
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 5:04 PM IST

महोबा: यूपी सरकार के भयमुक्त प्रदेश के नारे की जिले में हवा निकलती नजर आ रही है, यहां दबंगों द्वारा लाठी के बल पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दबंगई ऐसी कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दबंगों द्वारा ट्रक ड्राइवरों को बाकायदा 50 रुपये की रसीद भी दी जाती है. हालांकि ट्रक मालिकों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

दबंग कर रहे ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली.

दिन भर में 50/60 निकल जाती हैं गाड़ियां
मामला कबरई थानाक्षेत्र के पहरा गांव के पास का है. ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि यह लोग पिछले 5 माह से अपने खेत से ट्रक निकालने के नाम पर 50 रुपये की वसूली करते हैं. वसूली कर रहे युवक के मुताबिक रामस्वरूप परिहार की जमीन पर 50 रुपये प्रति ट्रक की वसूली करते हैं. दिन भर में 50/60 गाड़ियां निकल जाती हैं. इसके साथ ही 2 क्रेशरों से महीना बंधा है.

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ: ओमप्रकाश राजभर

रामस्वरूप नाम का व्यक्ति आया था, उसने बताया था कि कुछ लोग हमारे खेत से ट्रक निकालते हैं और कोई दूसरा व्यक्ति है, जो ट्रक निकालने के नाम पर पैसे लेता है. इसकी जांच के लिए मैंने एसडीएम को एप्लीकेशन भी भेजी है और कहा है कि जाकर के देखें क्या प्रकरण है. सम्भवतः उन्होंने जांच कर ली होगी.
-अवधेश कुमार तिवारी , जिलाधिकारी

महोबा: यूपी सरकार के भयमुक्त प्रदेश के नारे की जिले में हवा निकलती नजर आ रही है, यहां दबंगों द्वारा लाठी के बल पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दबंगई ऐसी कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दबंगों द्वारा ट्रक ड्राइवरों को बाकायदा 50 रुपये की रसीद भी दी जाती है. हालांकि ट्रक मालिकों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

दबंग कर रहे ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली.

दिन भर में 50/60 निकल जाती हैं गाड़ियां
मामला कबरई थानाक्षेत्र के पहरा गांव के पास का है. ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि यह लोग पिछले 5 माह से अपने खेत से ट्रक निकालने के नाम पर 50 रुपये की वसूली करते हैं. वसूली कर रहे युवक के मुताबिक रामस्वरूप परिहार की जमीन पर 50 रुपये प्रति ट्रक की वसूली करते हैं. दिन भर में 50/60 गाड़ियां निकल जाती हैं. इसके साथ ही 2 क्रेशरों से महीना बंधा है.

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ: ओमप्रकाश राजभर

रामस्वरूप नाम का व्यक्ति आया था, उसने बताया था कि कुछ लोग हमारे खेत से ट्रक निकालते हैं और कोई दूसरा व्यक्ति है, जो ट्रक निकालने के नाम पर पैसे लेता है. इसकी जांच के लिए मैंने एसडीएम को एप्लीकेशन भी भेजी है और कहा है कि जाकर के देखें क्या प्रकरण है. सम्भवतः उन्होंने जांच कर ली होगी.
-अवधेश कुमार तिवारी , जिलाधिकारी

Intro:एंकर-यूपी सरकार के भयमुक्त प्रदेश के नारे की महोबा जिले में हवा निकलती नजर आ रही है जहां दबंगो द्वारा लठैतों के सहारे दबंगई कर बाहरी ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है जहां दबंगई ऐसी की आप भी हैरत में पड़ जाएंगे दबंगों द्वारा ट्रक ड्राइवरों को बाकायदा 50 रुपये की रसीद भी दी जाती है।हालांकि ट्रक मालिकों व स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Body:वी/ओ-मामला कबरई थानाक्षेत्र के पहरा गाँव के पास का है जहां एक दबंग द्वारा लठैतों के सहारे दबंगई कर बाहरी ट्रक ड्राइवरों से 50 रुपये प्रति ट्रक की वसूली की जा रही थी । हालांकि वसूली की बाकायदा रसीद भी दी जाती है जिसकी शिकायत ट्रक मालिकों व स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी से की थी शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

बाइट-राजू( ट्रक ड्राइवर )-वहीं ट्रक ड्राइवर की माने तो यह लोग पिछले 5 माह से अपने खेत से ट्रक निकालने के नाम पर 50 रुपये ट्रक वसूली करते हैं।

बाइट-रवि ( ट्रकों से वसूली करने बाला )- वहीं ट्रकों से वसूली कर रहे युवक की माने तो रामस्वरूप परिहार की जमीन की वसूली कर रहे 50 रुपये प्रति ट्रक की वसूली करते हैं दिन भर में 50/60 गाड़ियां निकल जाती हैं इसके साथ ही 2 क्रेशरों से महीना बंधा है ।



Conclusion:बाइट-अवधेश कुमार तिवारी ( जिलाधिकारी महोबा )- वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कल रामस्वरूप नाम का व्यक्ति मिला था उसने बताया था कि कुछ लोग हमारे खेत से ट्रक निकालते हैं और कोई दूसरा व्यक्ति है जो ट्रक निकालने के नाम पर पैसे लेता है इसकी जांच के लिए मैंने एसडीएम को एप्लीकेशन भी भेजी है और कहा है कि जाकर के देखे क्या प्रकरण है क्योंकि किसी के व्यक्तिगत खेत से यदि कोई ट्रक निकाल रहा है तो कोई तीसरा आदमी टोल जैसा चीज नही कर सकता है एसडीएम साहब को मैंने कहा है और सम्भवतः उन्होंने जांच कर ली होगी।
बाइट-अवधेश कुमार तिवारी ( जिलाधिकारी महोबा )

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.