महोबा: महोबा से दर्दनाक मामला सामने आया है. संतान न होने से परेशान पति ने रॉड से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना पनवाड़ी थाना क्षेत्र के उल्दन गांव की है. यहां रामबाबू नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि शादी के 20 साल बाद भी वह मां नहीं बन सकी थी.
क्या है पूरा मामलाः
- रामबाबू की शादी हमीरपुर जनपद की रहने वाली एक महिला के साथ हुई थी.
- शादी के 20 साल होने के बावजूद दोनों को कोई संतान नहीं हुई थी.
- इस बात को लेकर दोनों हमेशा लड़ते रहते थे.
- बुधवार की शाम महिला हैंडपंप से पानी भरकर लौट रही थी.
- इस दोनों के बीच विवाद होने के बाद पति ने रॉड से पत्नी पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
- आनन-फानन में इलाज के लिए पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को भर्ती कराया गया.
- हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया.
- अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई.
हमारी बहन पानी भरकर आ रही थी. तभी किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हो गया और पति ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी.
- मृतक महिला का भाई
पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से हमला करके हत्या कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है.
- वीरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक