महोबा: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की विजय रथ यात्रा के बाद अब बुंदेलखंड के 2 दिवसीय दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 'जन विश्वास यात्रा' लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने अखिलेश यादव के अनुपयोगी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गुंडागर्दी करने वाले सब जेल में है और आजम खान भी जेल में हैं. जो अखिलेश यादव को अनुपयोगी लग रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने दावा किया है कि इस बार फिर बीजेपी (BJP) 300 से ज्यादा सीटें लाकर प्रदेश में सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार कर रहे है. उनके यहां आईटी की कार्रवाई हुई है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में 'रथ यात्रा' के जरिए जीत की जमीन सियासी दल तलाश रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनता का पाने विश्वास पाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड में है. स्वतंत्र देव सिंह ललितपुर से होते हुए देर शाम महोबा पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
स्वतंत्र देव सिंह ने आजम खान पर हमला करते हुए कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) ने गुंडागर्दी समाप्त करने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद जितने अपराधी थे सब जेल में बंद हैं और आजम खान भी जेल में बंद है. जेल में इन्हें बंद करना क्या अनुपयोगी है. जो अखिलेश यादव कह रहे हैं. बाहुबली अतीक के मकान पर बुलडोजर चलाने का काम सिर्फ योगी सरकार ने किया है. क्या ये गलत है.
अखिलेश यादव के करीबियों पर आईटी की छापेमारी बयान देते उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उनके यहां आईटी कार्रवाई कर रही है. इसमें गलत क्या है. इस सरकार का काम प्रदेश में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार समाप्त करना. गुंडों के मकानों पर बुलडोजर चलानी उनकी संपत्तियों को जब्त करना प्रमुख काम है. बीजेपी के इसी कामों के चलते एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि पहले की सरकारों में वनटांगिया, मुसहर, थारू गरीब जातियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन बीजेपी सरकार में सभी योजनाओं का लाभ इन जातियों को भी मिल रहा है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस सरकार में सिफारिशों के आधार पर कोई नियुक्तियां नहीं हुई. 5 लाख नियुक्तियों में किसी की सिफारिश नहीं चली. हर वर्ग को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है.
इसे भी पढे़ं- स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर कसे तंज, कहाः मोदी और योगी के राज में लूटने वाले नहीं बख्शे जाते