महोबा: कोतवाली पुलिस मारपीट के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार करके लाई थी. यहां पुलिस ने बेटे की पिटाई होने की बात कही, इस बात पर पिता को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने कुलपहाड़ कस्बे के रहने वाले संतोष कुमार सोनी और उनके बेटे दीपक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों पर मारपीट करने का आरोप है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाई और बेटे की पिटाई करने की बात कही. यह सुनकर पिता को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद संतोष को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उनका इलाज चल रहा है.
संतोष कुमार ने बताया कि उनके बेटे के साथ कुछ लोगों ने कई बार मारपीट की, उससे पैसे भी छीने गए. मैंने इसकी शिकायत भी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वो लोग पुलिस को पैसे दे देते हैं और पुलिस उल्टा हम लोगों को पकड़कर थाने ले गई. थाने में दरोगा ने मेरे बेटे को लाठी से पीटने की बात कही. तभी मुझे हार्ट अटैक आ गया.
इस मामले पर जिला प्रभारी अभिमन्यु यादव का कहना है कि मारने-पीटने जैसी कोई बात नहीं की गई. संतोष पहले से ही बीमार था, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया.