महोबा: जिले में किसानों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा यहां का किसान कभी सूखा, कभी ओलावृष्टि तो कभी अतिवृष्टि के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर है. बैंक और साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबे और फसल सही न होने के सदमे के चलते एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान पर बैंकऔर साहूकारों का लाखों रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह अक्सर परेशान रहता था.
मृतक के परिजन गनेशी ने बताया कि "फसल सही से न होने पर हमारे जीजा को हार्ट अटैक आ गया. इनके ऊपर बैंक, ग्रीन कार्ड और साहूकारों का कर्ज था. तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई. एसआई कोतवाली राहुल पांडे ने बताया "मृतक केशव देव की ब्रेन हेमरेज मौत हो गई है जिसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।