महोबा : महोबा जिले में विद्युत विभाग के चेकिंग अभियान से हड़ंकप मचा हुआ है. शनिवार को भी शहर में अधिकारियों ने विजिलेंस टीम के साथ कई मुहल्लों और बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया, जिससे डर के मारे कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए.
दरअसल, महोबा जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को भी अधिकारियों ने विजिलेंस की टीम के साथ कई मुहल्लों और बाजारों में चेकिंग की. विद्युत विभाग के एसडीओ सहित जेई और विजेलेंस की टीम ने शहर के सुभाष चौकी, काजीपुरा, ऊदल चौक होते हुए मेन बाजार में चेकिंग की.
विद्युत विभाग की चेकिंग की खबर लगते ही लोग घरों से बाहर निकल और कुछ लोग घरों में ताला डाल कर फरार हो गए. इस दौरान कई दुकानदार डर के मारे अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए. विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से मोहल्लों सहित विभिन्न बाजारों में हड़कंप मचा रहा. चेकिंग के दौरान बिल बकाया होने पर 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए. इस दौरान दो लाख रुपये की वसूली भी की गई.
बिजली विभाग के अधिषासी अभियंता दिनेश कुमार मौर्या ने बताया कि बाजारों और मुहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा. बांदा जनपद से आई विजेलेंस की टीम के साथ चेकिंग की जा रही. इस दौरान लोगों को एक मुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है और बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.