ETV Bharat / state

डीएम ने कीरत सागर तट का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश - कीरत सागर तट

यूपी के महोबा में जिलाधिकारी ने नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने पुरातत्व विभाग और नगरपालिका द्वारा किए जा रहे सुंदरीकरण के कार्य का अवलोकन किया.

डीएम ने कीरत सागर तट का किया निरीक्षण
डीएम ने कीरत सागर तट का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:59 PM IST

महोबा: जिले के कीरत सागर तट में कराए जा रहे सुंदरीकरण का मंगलवार को जिलाधिकारी महोबा ने नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुरातत्व विभाग और नगर पालिका कर्मियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए.

जिलाधिकारी महोबा सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को नगरपालिका महोबा चैयरमेन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी के साथ कीरत सागर तट पर किए जा रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने पुरातत्व विभाग और नगरपालिका द्वारा किए जा रहे सुंदरीकरण के कार्य का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुरातत्व विभाग और नगर पालिका कर्मियों को निर्देश देते हुए बताया कि रंगाई, पुताई, इंटरलॉकिंग, पेंटिंग, द्वितीय प्रवेश द्वार निर्माण आदि कार्य 11 फरवरी से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को जनपद अस्तित्व में आया था और इस दिन को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कजली महोत्सव मंच को देखा और पूरे प्रांगण को लेवलिंग कर इंटरलॉकिंग बिछवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कीरत सागर तट की बॉउंड्री और मुख्य प्रवेश द्वार पर किए जा रहे पेंटिंग कार्य को भी देखा. उन्होंने नगरपालिका को यह निर्देश दिया कि जिले के समृद्ध इतिहास की पहचान कराने वाले स्थलों जैसे रहेलिया सूर्य मंदिर, मकरबई मंदिर, सिजहरी मंदिर आदि एवं आल्हा, ऊदल, ताला सैय्यद आदि वीरों के चित्रों की पेंटिंग कराने के साथ साथ पेंटिंग कार्य उत्कृष्ट किया जाएं. ताकि स्थलों व ऐतिहासिक वीरों की फ़ोटो में किसी भी प्रकार की कमी न रहे.

महोबा: जिले के कीरत सागर तट में कराए जा रहे सुंदरीकरण का मंगलवार को जिलाधिकारी महोबा ने नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुरातत्व विभाग और नगर पालिका कर्मियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए.

जिलाधिकारी महोबा सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को नगरपालिका महोबा चैयरमेन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी के साथ कीरत सागर तट पर किए जा रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने पुरातत्व विभाग और नगरपालिका द्वारा किए जा रहे सुंदरीकरण के कार्य का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुरातत्व विभाग और नगर पालिका कर्मियों को निर्देश देते हुए बताया कि रंगाई, पुताई, इंटरलॉकिंग, पेंटिंग, द्वितीय प्रवेश द्वार निर्माण आदि कार्य 11 फरवरी से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को जनपद अस्तित्व में आया था और इस दिन को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कजली महोत्सव मंच को देखा और पूरे प्रांगण को लेवलिंग कर इंटरलॉकिंग बिछवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कीरत सागर तट की बॉउंड्री और मुख्य प्रवेश द्वार पर किए जा रहे पेंटिंग कार्य को भी देखा. उन्होंने नगरपालिका को यह निर्देश दिया कि जिले के समृद्ध इतिहास की पहचान कराने वाले स्थलों जैसे रहेलिया सूर्य मंदिर, मकरबई मंदिर, सिजहरी मंदिर आदि एवं आल्हा, ऊदल, ताला सैय्यद आदि वीरों के चित्रों की पेंटिंग कराने के साथ साथ पेंटिंग कार्य उत्कृष्ट किया जाएं. ताकि स्थलों व ऐतिहासिक वीरों की फ़ोटो में किसी भी प्रकार की कमी न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.