महोबाः एक शख्स का शव पेड़ पर लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है. मामला श्रीनगर कोतवाली इलाके के किशोरगंज का है.
![शव मिलने से सनसनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mah-01-dead-body-found-in-a-trap-vis-byte-up10019_15122020133239_1512f_1608019359_525.png)
![श्रीनगर कोतवाली थाना, महोबा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mah-01-dead-body-found-in-a-trap-vis-byte-up10019_15122020133239_1512f_1608019359_283.png)
ये है पूरा मामला
बिलरही के जंगल में एक शख्स का पेड़ पर लटका शव मिला. जंगल से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. देखते ही देखते वहां देखने वालों का हुजुम जुट गया. शव के पास से दो सौ रुपये, बीड़ी का बंडल बरामद किया गया है. ऐसी कोई भी चीज नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आस-पास से पूछताछ कर पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.