महोबा : महोबा में सड़क हादसे में किशोर की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया था. लोगों को समझाने के लिए पुलिस टीम पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने दारोगा पर हमला कर दिया. दारोगा को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जबकि दारोगा के साथ गए तीन पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए. सूचना मिलने पर एसडीएम ,सीओ सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया गया. अब पुलिस शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा लिख उनकी पहचान करने में जुट गई है.
सड़क हादसे में किशोर की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा : घटना जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आफतपुरा गांव की है. बताया जाता है कि आफतपुरा गांव निवासी गोपी अहिरवार का 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस साइकिल से निकला था. तभी राठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल डाला. प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बस में फंसी साइकिल को घसीटता हुआ चालक 6 किलोमीटर दूर तक ले गया. इधर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरोपी बस चलाक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के साथ-साथ परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई.
पुलिस टीम के पहुंचते ही हमलावर हो गई भीड़ : इस दौरान पनवाड़ी थाने में तैनात दारोगा राम अवतार पुलिसकर्मियों के साथ जाम खुलवाने पहुंचे. पुलिसकर्मी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे मगर भीड़ में मौजूद अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ दिया. इससे पहले पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते आक्रोशित लोग पुलिस टीम पर हमलावर हो गए. भीड़ ने दारोगा पर हमला कर दिया और लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. दारोगा से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए.
चार घंटे की मशक्कत के बाद लोग माने : सूचना पर सीओ हर्षिता गंगवार , एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया. बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुआ किशोर माता-पिता की इकलौती संतान था. उसकी मौत से परिवार में मातम है. वहीं भीड़ की पिटाई से दारोगा को गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद लगे जाम को हटवाने पुलिसकर्मी पहुंचे थे. भीड़ में मौजूद शरारती तत्व माहौल बिगाड़ रहे थे. पुलिस ने रोका तो उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता और मारपीट की गई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.